कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की कुल संख्या 351 है। भारत सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधा आयुष्मान भारत स्वस्थ हेल्थ कार्ड को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय कल्याणपुर परिसर में बनवाने को लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को 20 मार्च तक बनवाना अनिवार्य हो गया है। वही इस संबंध में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अगर इसमें वंचित रह गए तो आगे चलकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर अभिलंब आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की बात कही है।बताया गया है की अभी तक 140 आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव में तीन बच्चों को पागल कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव के रहने वाले गंगो महतो पुत्री अनुराधा कुमारी, रामाशीष महतो के पुत्र अमन कुमार एवं मोहम्मद जाकिर हुसैन के पुत्र मोहम्मद साजिद के रूप में की गई है । तीनों को इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण चिकित्सा को प्रैक्टिकल के साथ इंटरव्यू लिया गया। ग्रामीण चिकित्सा शिक्षित होकर गांव में मरीजों का बेहतर इलाज करेंगे। इसके लिए पूर्व में ही प्रशिक्षण लिया गया,ग्रामीण चिकित्सकओं को हसनपुर पीएससी में प्रैक्टिकल के साथ इंटरव्यू लिया गया। लेकिन इस व्यवस्था की शुरुआत होने से ग्रामीण चिकित्सा में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। पीएससी प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुमार,डॉक्टर राहुल कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सकओं को प्रैक्टिकल के साथ एक-एक करके सभी ग्रामीण चिकित्सकओं को इंटरव्यू लिया गया। जिसमें विभिन्न प्रखंड से ग्रामीण चिकित्सकों डॉक्टर प्रैक्टिकल एवं इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे।

कल्याणपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय व पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका का पोषण ट्रेकर व वृद्धि निगरानी संबंधित परियोजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें महिला पर्यवेक्षिका पूजा भारती, अंजू कुमारी, संजू कुमारी, विवाह भारती, नीतू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व मे पोषण ट्रैक्टर एवं वृद्धि निगरानी संबंधित परियोजना स्तर का प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान बच्चो के जीवन चक्र को देखते हुए पोषण ट्रेकर के माध्यम से पोषक क्षेत्र में चलाए जाने की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर विकास कुमार, नवीन कुमार, लेखपाल सहित अन्य कर्मी मौके उपस्थित थे।

कल्याणपुर व चकमेहसी थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगह पर भुमि वीवाद व आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गया।जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया ।घायल की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा गांव के बैजनाथ राम की 14 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी, रिंकी देवी (28 वर्ष) , कमलेश राम (24 वर्ष ),योगी राम (46 वर्ष) ,माघोपुर भुआल गांव के 35 वर्षीय विजय चौधरी व चकमेहसी भुसावल गांव के कंचन देवी के रूप में हुई है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पारस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सीएससी में जारी है।जिसमें एक को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर किया गया है।

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी गांव में दो पक्षों में आपसी वीवाद में मारपीट में दो लोग घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। घायल की पहचान चकमेहसी गांव के मोहम्मद मुस्लिम (55 वर्ष) व जावेद अंसारी (63 वर्ष) के रूप में हुई है .ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवण कुमार ने बताया कि दोनो घायलों का इलाज सीएससी में जारी है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया भिंडी गांव में दो पक्षों में आपसी वीवाद में मारपीट में एक महिला घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। जहां घायल की पहचान सिमरिया गांव निवासी महेश साह की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सविता मिश्रा ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर लगने से एक महिला घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया।घायल महिला की पहचान जितवरिया निवासी भोला राम की 65 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी के रूप में हुई है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है।

कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बुधवार को एक घर में अचानक लगी आग में घर में रखें सभी सामान सहित दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए हैं।हालांकि आग पर काबू पाने के क्रम में छह लोग भी झुलस गए। हालाकि अग्निशनक दस्ता वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।झुलसे हुए लोगों में रीता देवी, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार एवं मुकेश कुमार का नाम शामिल है।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया ।हालांकि इस दरमियान दो भैंस घर के अंदर फसी हुई थी। जिसे निकालने के क्रम में दोनों भैंस भी गंभीर रूप से झूलसी गई है।जिसका भी इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में जारी है ।मामले में सीओ शशि रंजन का बताना है कि हल्का कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है ।रिपोर्ट के आधार पर आग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।