विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित थाना परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी की अध्यक्षता में होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष फिरोज आलम, सीओ कुमार हर्ष सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को शेरपुर एवं वाजिदपुर पुल चौक स्थित अंतर जिला चेक पोस्ट पर सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी बेला चौड़ से पुलिस ने मकई के खेत और वाहन पर लदी 342 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को विदेशी शराब की खेप उतरने की सूचना मिली थी।सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक बोलेरो,एक कार पर लदी और मकई के खेत से विदेशी शराब बरामद किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकमेहसी थाना के दो पुलिस पदाधिकारी को पीटीसी से एएसआई पद पर प्रोन्नति मिली है।जिसको लेकर बुधवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को एक स्टार बैच लगाकर प्रोन्नति की बधाई दी।बता दे की चकमेहसी थाना में कार्यरत पीटीसी संजीव कुमार सिंह और राजेंद्र प्रसाद यादव का एएसआई पद पर प्रोन्नति मिली है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने वाजिदपुर में बन रहे थाना भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणधीन भवनों का जायजा लिया। डीएसपी स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे। पुलिस अधिकारियों के साथ ही काम करवा रहे ठीकेदार को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें पुलिस अधिकारियों के रहने के लिए कमरा साथ ही मेस सहित अन्य भवन बनाए जा रहे हैं। भवनों का निर्माण कार्य जारी है। डीएसपी ने निर्देश भी दिया कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। भवन शीघ्र बने इसे लेकर निर्माण कार्य जारी है। संभवत: छह माह में भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं डीएसपी ने थाना क्षेत्र के अपराध संबंधित समेत अन्य जानकारी थानाध्यक्ष से ली । वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी फिरोज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोबरसीट्ठा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक महिला सहित दो घायल हो गई।घायल को परिजन इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर ले गए। जहां उसकी पहचान गोबरसीट्ठा निवासी संजय राय की 40 वर्षीय पत्नी इंदु देवी , 14 वर्षीय शुशीला कुमारी के रूप में हुई है। डॉक्टरों का बताना है कि दोनो का इलाज सीएससी कल्याणपुर में किया गया।

नए परिसीमन के बाद डीएसपी विजय महतो ने कल्याणपुर में योगदान दिया है। नए डीएसपी ने योगदान के बाद कल्याणपुर थाना का दौरा किया है।नए परिसीमन में सदर अनुमंडल क्षेत्र 1 में कल्याणपुर,चकमेहसी , वारिसनगर ,खानपुर व मथुरापुर थाना क्षेत्र निर्धारित है। जिसमे कल्याणपुर मुख्यालय बनाया गया है।जिसका कार्यालय पूर्व से पंचायत समिति भवन जो वेटनरी हॉस्पिटल के बगल में है।जिसमे बनाने की तत्काल जानकारी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर नए डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मिर्जापुर ,पुरुषोत्तमपुर, जटमलपुर, कल्याणपुर चौक, बिरसिंहपुर, वासुदेवपुर, मुक्तापुर होते हुए वापस थाना होकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान विना हेलमेट पहने बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतीश चंद्र धरिया, एस आई प्रमोद कुमार, शंभू नाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल मोजूद थे।

विद्यापतिनगर। थाना के एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की तीन दिन बाद थाना पहुंची। बताया गया है कि लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत किया था कि मेरी नाबालिग लड़की को गांव के ही कुणाल कुमार अपने दोस्त अमित कुमार के सहयोग से 16 मार्च की रात में अपहरण कर लिया था। इससे पूर्व भी आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट का प्रयास किया था और धमकी दिया था लड़की का अपहरण कर लेंगे। जिसकी भी शिकायत थाना में दिया गया था। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि आज सवेरे लड़की के पिता ने लड़की को थाना पर लाकर सुपुर्द किया है। उसका न्यायालय में बयान कराया जाएगा। उसके बाद मामला सही स्पष्ट होगा।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक- विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर वृंदावन गांव के समीप सोमवार की देर संध्या ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी टक्कर में घटनास्थल पर ही एक सवार की मौत हुई। और दर्जन महिला पुरुष यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिससे आक्रोशित लोगो ने मुआवज़े की मांग को लेकर सात घंटे घटना स्थल पर लाश के साथ सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ़ वहनों की लाइन लगी रही। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर के मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम के रूप में हुई है। जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी व निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ज़ख़्मी में माला देवी, सीताराम, माला देवी, सरस्वती देवी, अजय राम, राधा देवी, पंकज राम शामिल है। जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोग विद्यापतिधाम में लड़की की शादी संपन्न कर ऑटो पर सवार हो वापस लौट रहे थे। इस दौरान मुख्य सड़क के वृंदावन में ट्रैक्टर ऑटो से टकरा गया था। मौके पर नंदलाल राम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोगों ने मुआवज़े की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।