मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार विधान परिषद द्वारा सहायक शाखा अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर पदों पर वेतनमान नियमानुसार रूपए पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। इन पदों के लिए छब्बीस रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है,जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटर व स्नातक की परीक्षा में उत्तीर्ण किया हो और कंप्यूटर में अंग्रेजी और हिंदी की टाइपिंग का ज्ञान हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आवेदनकर्ताओं का चयन सर्टिफिकेट सत्यापन, मेरिट सूची में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी उम्मीदवारों के लिए 600/- रूपए और एससी - एसटी, शारीरिक दिव्यांगता और महिला के सभी उम्मीदवारों के लिए 150/- रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://blcsrecruitment.com/Advertisement-02.aspx पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 02 अप्रैल 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाली गयी पत्राचार क्लर्क एवं स्टोर सहायक के 230 पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक है ।नौकरी का स्थान बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड है। इन पदों पर वेतनमान 9200-15500/- प्रति महीने दिया जाएगा । इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21-37 वर्ष रखी गई है । साथ ही आवेदनकर्ताओं का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार पर आधारित होगा।इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 1500/- और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला/पूर्व के लिए – 375/- रुपए रखा गया है।यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं वेबसाइट है। https://www.bsphcl.co.in/ .याद रखिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 रखी गयी है। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं। धन्यवाद !

Transcript Unavailable.

मंशा सही तो एक राष्ट्र एक चुनाव सही रौशन कुमार भाकपा माले जिला सचिव सभी लोगों को फायदा समय और पैसा और समय पर सभी सरकारी काम भी।

चुनाव की ड्यूटी के दौरान मौत होने के करीब तीन वर्ष बाद भी मृतक कर्मी के आश्रित को अनुकंपा पर नियुक्ति का लाभ नहीं मिला है।इससे नाराज परिजन आगामी 22 फरवरी से समस्तीपुर जिले के राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा परिसर में आमरण अनशन करेंगे।इस बाबत आश्रित परिवार ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति समेत करीब दर्जनों विभागो,अधिकारियों को आवेदन दिया है।इसमें विवि कर्मी व हरपुर गांव निवासी स्व.विनोद कुमार राय की पत्नी चिन्ता देवी ने विवी मुख्यालय पोर्टिको में बैनर व ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ आमरण अनशन करने की सूचना दी है।

विद्यापतिनगर। बीआरसी सभागार में शनिवार को बीपीएससी द्वारा ली गई प्रथम चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से चयनित शिक्षकों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा को रोकने के उद्देश्य से सभी चयनित शिक्षकों का फेस एवं थंब इंप्रेशन की जांच की गई। जिसमें यह मिलान किया जा रहा है की परीक्षा देते समय दिए गए थम इंप्रेशन का मिलान नियुक्त किए गए शिक्षक से हो रहा है या नहीं। इस प्रखंड के कुल 277 शिक्षकों की जांच की जा रही है। इसमें 183 का जांच हो चुकी है। इसमें 23 शिक्षकों के थंब मैच नहीं हुए। वैसे शिक्षकों की जांच विभाग द्वारा अगली तिथि आने पर पुन: की जाएगी। शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हो पाया है। इससे वे जांच के घेरे में आ गए हैं। हालांकि, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर यह मिलान नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ थंब इंप्रेशन में ही समस्या आ रही है। विभाग को भी रिपोर्ट की गई है। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के कारण एक प्रखंड के शिक्षकों की दो दिन में जांच की जा रही है। विभाग द्वारा लगाये गये कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों की बारीकी से जांच करें। ताकि किसी प्रकार की बाद में शिकायत नहीं हो। फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों पर तुरंत कार्रवाई करने का भी निर्देश है। इस अवसर पर डीपीएम नीलमणि कुमार, बीपीएम शहमद, लेखपाल अंगेश कुमार, अभिनव कुमार कार्य में लगे हुए थे।

फरवरी के पहले सप्ताह से इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in पर आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करना होगा। सेना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचना जारी की गई है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। हालांकि, सेना ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है। तारीख की घोषणा के एक माह अंदर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित होने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में चार से अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं। संभावना जतायी जा रही कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी। सेना ने 2024-25 की स्टोर कीपर और क्लर्क बहाली में टाइपिंग टेस्ट को भी अनिवार्य कर दिया है।

मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार ने की । बैठक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीला राज और लेखापाल योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित किया।कहा कि राज्य में सरकारी विद्यालयों को सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। सरकार अलग-अलग समय में अलग-अलग तरीकों से संसाधनों और उनके उपयोग की समीक्षा करती है। बताया कि इसी कड़ी में रिक्तियों की समीक्षा की जा रही है,ताकि कोई विद्यालय शिक्षकों के अभाव में अपेक्षित शैक्षिक गुणवत्ता से वंचित न रह सके। पदाधिकारियों ने यूडायस, शिक्षा कोश आदि में विद्यालयों द्वारा दर्ज कराई गई प्रविष्टियों की भी समीक्षा की। प्रधानाध्यापकों की ओर से संसाधनों और खेल तथा पुस्तकालय सामग्री के समुचित उपयोग का आश्वासन दिया गया। बैठक में डाटा एंट्री ऑपरेटर अखिलेश कुमार सिंह, एमटीएस चंदन कुमार, बीआरपी हरिकिशोर प्रसाद यादव, अशोक कुमार राय, सच्चिदानंद सिंह , अविनाश कुमार, कुमारी इन्दुबाला, बैद्यनाथ शर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक में रिक्तियों से संबंधित प्रपत्र संग्रहित किये गये। इन्हीं के आधार पर नयी नियुक्ति होने की बात बताई गई।

Transcript Unavailable.

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा निकाली गई कुल 484 सफाई कर्मचारी, उप कर्मचारी के पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयुसिमा अधिकतम 26 वर्ष तक होनी चाहिए । इन पदों पर वेतनमान नियम अनुसार दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://ibpsonline.ibps.in/cbiskssnov23/. योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा टेस्ट के बाद किया जाएगा। याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 09-01-2024 है । तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।