मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर नए डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मिर्जापुर ,पुरुषोत्तमपुर, जटमलपुर, कल्याणपुर चौक, बिरसिंहपुर, वासुदेवपुर, मुक्तापुर होते हुए वापस थाना होकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान विना हेलमेट पहने बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतीश चंद्र धरिया, एस आई प्रमोद कुमार, शंभू नाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल मोजूद थे।

विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत में एलएस कंचन कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शामिल हुई। इसमें लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे आदि नारे लगाए यह रैली राजा चौक से निकलकर पंचायत के विभिन्न केंद्र होते हुए पुनः केंद्र संख्या 74 पहुंची। जहां सभी कर्मियों ने मतदाता को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। एलएस कंचन कुमारी ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है। बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके। जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो।मौके पर सेविका रेखा कुमारी, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, पूनम कुमारी, रुना कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद थीं।

गुजरे जमाने के मशहूर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया कहते थे अगर देश को सही रास्ते पर चलाना है तो मजबूत विपक्ष का आवश्यकता है, वर्ना सरकार निरंकुश हो जाएगी। जिसको हम आज की वर्तमान परिस्थितियों में देख और महसूस कर सकते हैं। देश की एक प्रमुख और सबसे बड़े विपक्षी दल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है, जबकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, हां अगर सरकार की मंशा ही है कि उसके अलावा देश के बाकी राजनीतिक दल चुनाव ही न लड़ें तो फिर बात ही अलग है।

विद्यापतिनगर। लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड क्षेत्र में रविवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाकर विद्युत पोल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिग-झंडे व बैनर उतरवाए गए थे। जिसके बाद दीवार पुतवाने का कार्य आरंभ किया गया।अंचलाधिकारी कुमार हर्ष ने कर्मचारियों से मुख्य मार्ग विद्यापतिधाम, राजाचौक, ब्लॉक रोड व वाजिदपुर जाने वाले मार्ग से पोस्टर, बैनर हटवाए तथा दीवारों पर लिखे राजनैतिक पार्टियों की वाल पेंटिग को भी पुतवा दिया। उन्होंने हलका कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र मे निगाह बनाए रखें व राजनैतिक पाíटयों से संबधित होडिंग, पोस्टर बैनर एवं वाल पेंटिग न होने दें। किसी भी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता बिना किसी अनुमति के कार्यक्रम अथवा सभा करते हुए पाए गए तो आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर व चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार की दोपहर होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाली गई।जिसमें कल्याणपुर में थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक, भट्टी चौक, बरहेता चौक, महादेव स्थान चौक होते हुए खरसंड पश्चिमी पंचायत, खरसंड पूर्वी पंचायत सहित विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया।इधर चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी, सोमनाहा आदि जगहों पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

समस्तीपुर जिला के पटोरी थाने क्षेत्र की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने बांदे गांव में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न करने का आग्रह किया गया है। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पटोरी थाने में पदस्थापित Psi कर्मेंदु कुमार दत्ता ने किया। मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय पुलिस एवं अर्धसैनिक बल मौजूद थे

चुनावी बॉंड में ऐसा क्या है जिसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होने से बचाने के लिए पूरी जी जान से लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की डांट फटकार और कड़े रुख के बाद बैंक ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी, अब चुनाव आयोग की बारी है कि वह इसे दी गई 15 मार्च की तारीख तक अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित करे।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर बुधवार को हसनपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीसीएलआर अमित कुमार ने किया उन्होंने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी से कहा कि इस बैठक में सेक्टर पदाधिकारी के अलावे सभी कोषांग के पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रखंड के सभी पंचायत में जहां-जहां भी मतदान केंद्र निश्चित है वह रैंप बिजली पानी फर्नीचर शौचालय की उपलब्धता आवश्यक रूप से रहना चाहिए। मौके पर रोसड़ा पुलिस इंस्पेक्टर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन, अंचलाधिकारी हनी गुप्ता, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा,पंचायत राज पदाधिकारी नूतन कुमारी हसनपुर थाना एएसआई योगेश कुमार, अरुण कुमार सहित चौकीदार मौजूद।

विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर ने विद्यापतिनगर प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीडीओ महताब अंसारी भी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वैल्यूनिरलिटी मैपिंग, एएफएम, मतदान दल, गश्ती दल के लिए रूट चार्ट व नगरी नक्शा, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र, यूनिक पुलिस स्टेशन, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का सिगनेज आदि व्यवस्था दुरुस्त की जानी है। सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस दिशा में काम करें। बैठक उपरांत सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। जहाँ मतदान केंद्रों पर साफ- सफाई, शौचालय आदि के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों पर भवनों की संख्या, रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, साफ- सफाई, कमजोर मतदाताओं के टोले, मतदान केंद्र की दूरी, सड़क आदि का जायजा लिया गया। इस मौके पर सेक्टर पदाधिकारी सह सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एमओ राजेश कुमार भगत, बीएओ श्रवण कुमार, सांखिक पदाधिकारी रंजीत कुमार, अख्तर अंसारी, रंजीत कुमार, सुनील कुमार चौधरी सहित तमाम सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने इस बात की ताकिद सभी सेक्टर पदाधिकारी को दी कि निर्वाचन के कार्य में व निर्वाचन आयोग के निर्देश को हर हाल में अमल में लाया जाना है।

Transcript Unavailable.