विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक- विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर वृंदावन गांव के समीप सोमवार की देर संध्या ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी टक्कर में घटनास्थल पर ही एक सवार की मौत हुई। और दर्जन महिला पुरुष यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिससे आक्रोशित लोगो ने मुआवज़े की मांग को लेकर सात घंटे घटना स्थल पर लाश के साथ सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ़ वहनों की लाइन लगी रही। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर के मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम के रूप में हुई है। जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी व निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ज़ख़्मी में माला देवी, सीताराम, माला देवी, सरस्वती देवी, अजय राम, राधा देवी, पंकज राम शामिल है। जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोग विद्यापतिधाम में लड़की की शादी संपन्न कर ऑटो पर सवार हो वापस लौट रहे थे। इस दौरान मुख्य सड़क के वृंदावन में ट्रैक्टर ऑटो से टकरा गया था। मौके पर नंदलाल राम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोगों ने मुआवज़े की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत के ग्राम कचहरी में सरपंच राधा देवी की अध्यक्षता में उप सरपंच बबिता देवी पर लाया गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई।जिसमें उप सरपंच बबिता देवी को पद से हटाने के पक्ष में 5 पंच सदस्य ने वोट दिया।वही विपक्ष में 9 सदस्य ने वोट दिया।जिसके कारण उप सरपंच पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और उप सरपंच की कुर्सी बरकरार रही।बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया की कुछ दिनो पूर्व उप सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंच सदस्यों ने आवेदन दिया था।जिसके आलोक में आज बैठक हुई।जिसमें अविश्वास खारिज हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के नामापुर गांव में न्यायलय के आदेश पर नियुक्त मजिस्ट्रेट अंचल अधिकारी शशि रंजन के नेतृत्व में दखल कब्जा दिलाया गया।बताया गया है की न्यायलय के आदेश पर नामापुर गांव में जामुन प्रसाद चौधरी व संजय चौधरी को जमीन दखल कब्जा कराया गया।मौके पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी,अंचल कर्मी चंदन कुमार गुप्ता,राजस्व कर्मी सहित जिला से आए पुलिस बल ,महिला बल मौजूद थे।

समस्तीपुर-हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के देवधा पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित सुजापुर टोला, रोसड़ा- राजघाट पथ के समीप शनिवार की दिन के करीब 02 बजे अचानक आग लग जाने से दो दुकान एवं दुकान का सामान जलकर राख हो गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राज्य बिहार जिला समस्तीपुर, कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत वार्ड 3 मे दर्जनों महादलित परिवार का आयुष्मान कार्ड लिस्ट से नाम गायब है।जबकि सभी राशन कार्ड धारी है।आयुष्मान कार्ड नही बन पाने से दर्जनों परिवार परेशान है।

पटोरी उत्पाद थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गढ़सिसई गांव में छापामारी कर शराब करोबाड़ी को शराब के साथ को पकड़ लिया गया। इस संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गढ़सिसई गांव में कुछ कारोबारी शराब छुपा कर रखे हैं। उक्त सूचना के बाद छापामारी की गई तो 6 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विश्वासपुर गांव के रहने वाले मिथिलेश दास के 25 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में की गई है।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव में तीन बच्चों को पागल कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव के रहने वाले गंगो महतो पुत्री अनुराधा कुमारी, रामाशीष महतो के पुत्र अमन कुमार एवं मोहम्मद जाकिर हुसैन के पुत्र मोहम्मद साजिद के रूप में की गई है । तीनों को इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मोहनपुर प्रखंड के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर,समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.शिविर के चौथे दिन 6:30 पूर्वाह्न योगाभ्यास स्वयंसेवकों को श्री बबलू कुमार के द्वारा कराया गया. इस अवसर पर शिविर स्थल से स्वच्छता जन जागरूकता रैली को प्रो.कृष्णदेव राय व डॉ.लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली कैंप स्थल बरियारपुर,पोस्ट ऑफिस, पंचायत भवन रोड, बघड़ा बाजार, कंटाहा टोला रसल पुर एवं बांध टोला होते स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते और मुहल्ले में झाड़ू लगाते हुए व कचरे उठाते हुए पुनः कैंप स्थल पहुंचा.

कल्याणपुर प्रखंड में दो अलग अलग घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमे बाइक दुर्घटना में चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव निवासी दीपक कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी घायल हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने जानकारी दी है कि रुसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल हसनपुर जीआरपी शव की पहचान करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी गई है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति कि पहचान नहीं हुई है।