विद्यापतिनगर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रखंड संसाधन केंद्र के द्वारा गुरुवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया, नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। गुरुवार को दोपहर बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के सभागार में आयोजित समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने 167 नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र लेने वालों में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हैं। इस बाबत बीईओ शबनम कुमारी ने बताया कि औपचारिक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को 4 नवंबर से 18 नवंबर तक विभिन्न प्रशिक्षण केदो पर आवासीय ट्रेनिंग दी जानी है परंतु जब तक विभाग द्वारा सूची प्राप्त नहीं होता है, तब तक पूर्व के विद्यालय में ही नव चयनित शिक्षकों द्वारा ओरिएंटेशन का कार्य जारी रहेगा।आज नियुक्ति पत्र लेने वालों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से आए हुए अभ्यर्थी भी शामिल थे, इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी हैं। मौके पर लेखपाल अंगेश कुमार, कुमार रंजन, दिनेश दास, आलोक कुमार शर्मा, पवन कुमार झा, अमित भूषण आदि मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर। अंचल कार्यालय में गुरुवार को अंचल नाजिर नागेंद्र बैठा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता सीओ अजय कुमार ने तथा मंच का संचालन आरओ वागीशा प्रियदर्शी ने की। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त नाजिर को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीओ अजय कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने अंचल नाजिर नागेंद्र बैठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त अंचल नाजिर ने कहा कि मुझे विद्यापतिनगर अंचल पदाधिकारी व कर्मी की ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी में हमने यह से बहुत कुछ सीखा हूँ, और आज विद्यापतिनगर के अंचल नाजिर के पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। अपने चार वर्ष के कार्यकाल में मुझे यहां अपनापन लगने लगा। इस दौरान राजस्व अधिकारी वागीशा प्रियदर्शी ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। परंतु कुछ कर्मी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। मौके पर आईटी सहायक गणेश पासवान, प्रधान लिपिक नथुनी दास, कुंदन कुमार, कुमार गौरव, सपना कुमारी, अंशु राम, अभिमन्यु कुमार, चंदन कुमार, अजित कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
विद्यापतिनगर। गढ़सिसई एवं मनियारपुर पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्या से सीधे अवगत होंगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत सरकार भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ने स्वच्छता कर्मियों समेत अन्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में स्वच्छता को लेकर स्वच्छता कर्मियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ने ओडीएफ फेज टू के तहत ओडीपी तैयार करने का निर्देश दिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन से पूरब बुधवार को गुमटी संख्या 7 के समीप चलतीं ट्रेन से एक मासूम गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने मासूम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर में भर्ती कराया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल कांचा में बुधवार को स्कूल के छात्र और नवचयनित एसडीएम प्रवीण कुमार को छात्रों और शिक्षकों ने सम्मानित किया। एचएम राज कुमार झा और शिक्षको ने अपने छात्र प्रवीण कुमार को एसडीएम पद पर चयन होने पर पाग, चादर, माला आदि से सम्मानित किया और छात्रों के लिए प्रेरणा का श्रोत बताया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विद्यापतिनगर थाना के बालकृष्णपुर मड़वा में कोल्ड स्टोरेज के निकट रविवार की संध्या हुई गोलीबारी कांड में छह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस कांड में जख्मी पिंटू कुमार का इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में जारी है वही घटना के सभी आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस बाबत थाना में दर्ज कराया गया प्राथमिकी में मिर्जापुर गोपालपुर गांव के जोधन महतो ने कहा है कि रविवार को दिन में मेरा पुत्र पिंटू कुमार कोल्ड स्टोर में आलू के किराए का पैसा जमा करने गया था। इस समय कैलाश भगत और सुनील महतो के बीच पूर्व के विवाद को लेकर स्टोर के समीप आलू दुकान पर बहसा बहसी हो रहा था। वही पर अमृतेश कुमार उर्फ पप्पू कुमार और निलेश कुमार हथियार के साथ खड़ा था और हवाई फायर किया। शाम में जब मेरा बेटा आलू निकलाकर स्टोर के अंदर जाने लगा तो कैलाश भगत, ओम प्रकाश भगत, अमृतेष कुमार, निलेश कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार सभी बालकृष्णपुर मड़वा गोपालपुर निवासी अपने हाथ में लाठी, तलवार और हथियार के साथ मेरे पुत्र के साथ गली गलौज करते हुए खदेड़ा। रौशन कुमार, अमरितेश कुमार उर्फ पप्पू और निलेश कुमार के हाथ में पिस्टल था।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के लंगड़ा ढाला- पीपरपांती पथ पर बिफत्मा चौर के समीप मंगलवार को खेत जोत कर वापस लौट रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे खेत की जुताई कर वापस लौट रहा ट्रैक्टर सड़क पर चढ़ते समय अचानक अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में पलट गया, जिससे एक युवक की मौत ट्रैक्टर से दबने से घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी लालो पासवान के पुत्र शिव कुमार पासवान (30 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
