जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी उत्पाद विभाग की टीम ने विद्यापति नगर थाना क्षेत्र की गढ़सिसई गांव से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पटोरी उत्पाद थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था की उक्त गांव में शराब का कारोबार किया जाता है, छापामारी किया गया तो 28 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तार शराब कारोबारी का पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव के रहने वाले पंकज कुमार के रूप में किया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने भीषण ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए 13 जनवरी से वर्ग 01 - 08 तक की सभी सरकारों एवं गैर - सरकारी विद्यालयों में पठन - पाठन स्थगित रखने का निर्देश दिया है।वही शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित समय से उपस्थित रहेंगे।वही विद्यालयों में सरकारी के साथ निजी विद्यालय भी बंद रहेंगे।इस बाबत डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने पत्र जारी किया है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में शुक्रवार को छठे मैच में फैसल इलेवन ने एचसीसी हरपुर को 37 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फैसल ने निर्धारित 16 ओवर में 16 वे ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाया।।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी हरपुर 16 वे ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन पर सिमट गई।फैसल इलेवन की तरफ से कुंदन ने 5 छक्के की मदद से 42 रन बनाने के साथ 1 विकेट लिया।जिसके लिए कुंदन को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।मौके पर आयोजक सह मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर, उदय कुमार, गौतम मेहता, मिंटू राय, मो एजाज आदि मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 8 के श्रीनाथ पारन गांव में बीती रात आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया।आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में घर में अचानक आग लग गई।जिससे चार घर जलकर राख हो गया।घर में रखे लाखों रूपए की अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सामग्री जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया।आग लगने से राजकुमार सहनी,चानो देवी,दिलीप सहनी और धर्मेंद्र सहनी के घर जल गए। सीओ कमलेश कुमार ने बताया की आग लगने की सूचना मिली है।हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कारवाई की जाएगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्युत अनुमंडल कल्याणपुर से संबंध वारिसनगर व चकमेहसी के जेई का स्थानांतरण हुआ है।इसको लेकर विद्युत अनुमंडल परिसर में समारोह पूर्वक बिदाई दी गई।मामले में कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार का बताना है कि समस्तीपुर अनुमंडल के वारिसनगर के गौरव कुमार की जगह रवि कुमार ने योगदान किया है।वही चकमेहसी क्षेत्र के ममता कुमारी की जगह शशि कपूर ने योगदान किया है। मौके पर ममता कुमारी व गौरव कुमार के स्थानांतरण होने पर विद्युत अनुमंडल द्वारा उन्हें समारोह पूर्वक अंग वस्त्र प्रदान कर विदाई दी गई.।मौके पर सहायक अभियंता राजस्व अनुराधा कुमारी , जेई कुणाल कुमार के साथ-साथ कल्याणपुर अनुमंडल के सभी कर्मी व अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कल्याणपुर सीओ कमलेश कुमार ने शुक्रवार को अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में बिना बंदोबस्त बस्ती वाले हाटो के लगाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।मामले में सीओ का बताना है कि सबसे ज्यादा शिकायत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बरहेता चौक बैजलपुर सब्जी मंडी के बारे में बताया जा रहा है।जहां पर अवैध रूप से हर रोज सुबह से सब्जी की खरीद बिक्री की जा रही है। जिसके कारण मुख्य सड़क पर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा वाहन लगाने से लगातार जाम लगा रहता है ।इस बात को लेकर लगातार शिकायत प्राप्त होने पर हाट लगाने वालों को पूर्व में ही नोटिस दिया जा चुका है।इस के बावजूद सूचना प्राप्त हो रही है कि वहां अवैध रूप से अभी हाट लगाया जा रहा है। जबकि हाट लगाने के लिए निर्धारित स्थल जटमलपुर हाट स्कूल के पास पूर्व से ही बंदोबस्ती की जा चुकी है ।ऐसे में बार-बार सूचना के बावजूद जो भी लोग अवैध रूप से सब्जी की खरीद बिक्री कार्य करेंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार जानकारी दे रही हैं कि राम एक अच्छे आदर्श पुरुष रहे हैं। राम मंदिर पर धर्म और राजनीति दोनों करना सही नहीं है। अपने धर्म के अनुसार विश्वास करना गलत नहीं लेकिन इस पर राजनीति करना सही नहीं है

विकसित भारत-संकल्प यात्रा शुक्रवार को कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर और बेलसंडी पंचायत पहुंची। जहाँ मोदी गारंटी रथ को देखने भीड़ उमड़ पड़ी।मोदी गारन्टी रथ कार्यक्रम का संचालन चकमेहशी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा ने किया।दोनों पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में बीडीओ देवेंद्र कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया,मनरेगा पीओ महेश भगत सहित कई अन्य विभाग के अधिकारियों ने केंद्र सरकार को योजनाओं की जानकारी लोगो को दी।इस दौरान योजना को लेकर लोगो की समस्या को भी अधिकारियों ने सुनकर उसका निराकरण किया।मौके पर बेलसंडी मुखिया चित्रलेखा कुमारी,गुड्डू चौधरी, सुशील मालाकार, विकास पांडे आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत से गुजरने वाली भारतमाला फॉर लेन एक्सप्रेसवे परियोजना से सड़क का निमार्ण कार्य का जायजा गुरुवार को डीएम योगेंद्र सिंह पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार डीएम योगेंद्र सिंह ने एनएचएआई के पदाधिकारी को मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा सड़क कि मिट्टी कारण काय को मानसून पूर्व मिट्टी करण करने के साथ सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही गई है। वहीं डीएम के निर्देशानुसार किसानों के द्वारा अतिक्रमण किए हुए भूमि को अभिलंब खाली करने की भी बात कही गई है।मौके पर उपस्थित एनएचएआई के पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा व स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिले में एक बार फिर से हार कपाने वाली ठंड ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है।करीब दो तीन दिनों से हल्की राहत के बाद गुरुवार को ठंड ने कहर बरपाया।सुबह से दोपहर तक कुहासा छाए रहने के साथ पछिया हवा चलती रही।जिससे दिन भर लोग ठिठुरते रहे।करीब 7 किमी प्रति घंटा की गति से चल रही पछिया हवा कनकनी को और बढ़ा रही है।ठंड गुरुवार की रात भी बढ़ने के साथ शुक्रवार की सुबह तक कहर बरपा रही थी।मौसम विभाग की माने तो दिन का तापमान अधिकतम 15.1 डिग्री रहा।जो सामान्य से करीब 5 डिग्री सेल्सियस कम बताया गया है।जबकि न्यूतम तापमान 10.5 रहा। न्यूतम व अधिकतम तापमान के बीच करीब 5 डिग्री से कम का अंतर से ठंड का अंदाजा लगाया जा सकता है।इस दौरान गुरुवार को दिनभर धूप की लुका छिपी जारी रही।हल्की धूप पर ठंड प्रहार करती रही।मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अगले दो दिनों तक जारी रहेगी।इस दौरान दिन में धूप निकलेगी।इसके बाबजूद ठंड का कहर जारी रहेगा।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर ए. सतार ने बताया की इस दौरान पछिया हवा जारी रहेगी।जिससे कनकनी बढ़ने की संभावना है।सुबह में हल्का से मध्यम कुहासा भी बना रहने की संभावना है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।