बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं गांव में गत दिनों दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 22 मार्च को हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 (खनुआं) में दो पक्षों के बीच रंगदारी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस संबंध में एक पक्ष के रामबली पासवान ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि गत 22 मार्च को पड़ोस के ही विजय पासवान एवं विजेन्द्र पासवान आपने पुत्रों के साथ घर पर आ धमके और मुझ से दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे, रंगदारी नहीं देने पर आरोपित द्वारा मेरी पोती का अपहरण करने का प्रयास किया गया। जब मेरे परिवार के सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया, तब आरोपित द्वारा गोपाल पासवान, अभिषेक कुमार एवं प्रशांत पासवान पर लोहे के रड से हमला कर दिया गया, जिससे पीठ तथा हाथ पर गंभीर चोट आई है। चोटिल अवस्था में सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।