शाहपुर पटोरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा राजव्यापी प्रदर्शन के तहत शहर के स्टेशन चौक पटोरी से अंबेडकर चौक,सिनेमा चौक,चंदन चौक, पुरानी बाजार होते हुए शाहीदे आजम भगत सिंह चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता मोहनपुर अंचल मंत्री प्रेम कुमार राय एवं संचालन एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी फैसले की वजह से आज देश में बेरोजगारी चरम पर है खेत मजदूर के लिए बने मनरेगा मजदूरों का योजना से वंचित कर मजदूर के बजाय आज मशीनों से कम लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने उपसहर्ता राजस्व एवं भूमि सुधार प्रियंका कुमारी को अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचलों में दाखिल-खारिज में अंचल कार्यालय द्वारा अनावश्यक विलम्ब एवं अवैध रूप से राशि की उगाही पर लगाम लगाने,सहारा इंडिया में लघु एवं सीमांत किसान एवं खेत मजदूरों द्वारा राशि जमा राशि की भुगतान करने,सरकारी भूमि पर वैसे भूमिहीनों को पुर्नवास की वैकल्पिक व्यवस्था करने,गंगा कटाव पीड़ितों को गंगा से बाहर आये भूमि का सरकारी स्तर पर भूमि की मापी कराकर रैयतों को कब्जा दिलाने,किसानों की फसलों को आवारा पशु से सुरक्षा,किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद मुहैया कराने की व्यवस्था करने इत्यादि मांग शामिल है। मौके पर एआईवाईएफ जिला सचिव चितरंजन कुमार, रेखा कुमारी, कौशल्या देवी, सुशीला देवी मो असलम, अर्जुन कुमार राय, चंदन कुमार पंडित आदि मौजूद रहे।