प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर सी.एच.सी में एंबुलेंस कर्मी, पोषण कर्मी समेत प्रसव कर्मियों द्वारा मरीज के साथ दोहन कर धन उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जा रहा है कि मोहिउद्दीन नगर सी.एच.सी के एंबुलेंस कर्मी,पोषण कर्मी समेत बड़े पैमाने पर प्रसव के दौरान मातृत्व जननी के परिजनों के साथ प्रसव के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जबरन परिजनों से दवा के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है । जहां स्वास्थ्य प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं । सरकारी अस्पताल में आने वाले गरीब लाचारी व बेबसी मरीजों को मजबूर कर परिजनों की एक न सुनते हुए भ्रष्टाचार में संलिप्त स्वास्थ्य कर्मी बिना डर भय को धमकी भरे लफ्जों के साथ परिजनों से जबर्दस्ती धन उगाही किया जा रहा है । वहीं इस मामले में चिकित्सा प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी दी गई तो इस मामले में उक्त कर्मियों पर कार्यवाही करने के सिर्फ आश्वासन पर ही आश्वासन दिया जाता है जबकि उक्त कर्मियों पर अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। इससे साबित होता है कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त है और कुछ भी बोलने से बच रहें हैं।अब देखने वाला बात यह होगा कि इस खबर पर सीएस या डीएम इस मामले को लेकर कब तक भ्रष्ट स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाही कर पाते हैं या नहीं ।