बार-बार हाथ धोएं। जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे ना हो, तब भी अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैंड वास या साबुन और पानी से साफ करें। छींकते और खांसते समय, अपना मुंह व नाक टिशू या रुमाल से ढकें। प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें। भीड़ भाड़ वाली जगहो पर जाने से बचे। अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है तो डॉक्टर से संपर्क करें।