समस्तीपुर । कोरोना की दूसरी तेज रफ्तार (बेब) ने पूरे देश मे कोहराम मचा दिया है । हर दिन कोरोना अपना कहर बरपा रही है । इस बीच कोरोना मरीजों कर लिए बरदान बन रही ऑक्सीजन की किल्लत पूरा देश परेशान है । लेकिन राहत की बात है कि समस्तीपुर जिले के कर्पुरीग्राम स्थित चंदूका एयर गैस प्लांट जिले के साथ साथ आसपास के कई जिलों के लिए बरदान बनी हुई है । कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज की ऑक्सीजन की कमी से सांसे टूट रही है। लेकिन समस्तीपुर में जिला प्रशासन की देखरेख में संचालित हो रही चंदूका एयर गैस प्लांट समस्तीपुर जिला ही नही पास के जिले पटना, वैशाली, आरा, मधुवनी,दरभंगा सहित अन्य जरूरतमंद जिलों के सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज की टूट रही सांसों में दम भरने के लिए दिन रात – चौबीस घन्टे जुटी है । जिला प्रशासन की आंकड़ों के अनुसार 24 घन्टे में चंदूका एयर गैस टिफिलिंग प्लांट से तकरीबन 9 सौ सिलेंडर में ऑक्सीजन का रिफिलिंग की जाती है । आवश्यकता के अनुसार उपस्थित नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार खनन पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा वरीय पदाधिकारी के परामर्श के अनुरूप तय की जाती की किस जिले की रीफिलिंग पहले करनी है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।