खानपुर,थानाक्षेत्र के रेबड़ा स्थित शांति चौक पर ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर करीब 5 घंटे तक सड़क जाम कर दिया जिससे समस्तीपुर बहेड़ी पथ पर संचालन पूर्णतः ठप्प हो गया।वाहनों की कतार करीब 4किलोमीटर तक लग गई। घटना की जानकारी पाते ही प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अवर निरीक्षक विजय यादवअपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचें।इनके पहुँचते ही ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए।इस कारण अधिकारियों को कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा।आक्रोशित लोगों ने डीलर एवं आपूर्ति पदाधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि रेबड़ा पंचायत के डीलर हरिप्रसाद राय, दिनेश ठाकुर एवं कमल किशोर राय ने अक्टूबर माह का एक फ्री वाला राशन अंगूठा लगवाकर दिया था और कहा था कि अगले माह में दूसरा राशन दे दिया जाएगा।इस माह नवम्बर 2020 में जब लोगों ने राशन लेने डीलर के पास पहुँचा तो डीलर हरिप्रसाद राय ने अंगूठा लगा लिया और एक ही राशन पैसा लेकर दिया । लोगों द्वारा बाकी राशन मांगने पर डीलर ने कहा कि इतना ही मिलेगा जहां जाना है जाओ।कोई कुछ नहीं बिगाड़ लेगा।हम एमओ को लाखों रुपए देकर राशन मनवाते हैं।इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रेबड़ा में सड़क जाम कर डीलरों एवं एमओ के खिलाफ जमकर नारेवाजी किया।ग्रामीणों की मांग थी कि पंचायत के सभी डीलरों के अनुज्ञप्ति रद्द किया जाय।साथ ही राशन गमन के मामले में न्यायसंगत प्राथमिकी दर्ज किया जाय।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।