विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में सत्र 2025 -27 प्रशिक्षकों का स्वागत समारोह एवं संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्था आपकी प्रतिभा परिश्रम और व्यक्तित्व को निखारने के लिए सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करता है यह शिक्षा के साथ अपने जीवन को जीने की कला अनुशासन नैतिकता और आत्मविश्वास का भी विकसित किया जाता है

विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन में प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन बीते दिन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालय के रसोइयों ने भाग लिए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीएम कुणाल कुमार बीआरपी जलेश्वर प्रसाद विजय कुमार पांडे लोकनाथ महतो बबलू कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कई विद्यालय के रसोईया मौजूद थे।

विष्णुगढ़ पंचायत के राज्यकृत कन्या मध्य विद्यालय परिसर में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है जिससे मिड डे मील का पकाया हुआ भोजन का पानी रखे टब में बच्चे गिरने से घायल हो गया पहले प्रबंधन के समिति अध्यक्ष एवं विद्यालय के शिक्षक सरस्वती कुमारी ने अपने स्कूटी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया समाचार लिखे जाने तक परिजन चिंतित हो गए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत उच्चाघाना में उच्च विद्यालय का नवनिर्माण को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को पहुंचकर विद्यालय का उन्नयन व निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना एवं शिलापट्ट का अनावरण किया गया सांसद मनीष जायसवाल पहुंचते हैं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।

विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में करम परब महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी नित्यानंद दास सामाजिक कार्यकर्ता सह कुर्मी /कुडमी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील कुमार महतो हीरामन महतो जयप्रकाश सिंह पटेल तारकेश्वर महतो लालधन महतो समेत अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रांगण में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से प्रशिक्षुओं में सृजनशीलता का सृजन होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार वर्मा कुमारी स्वर्णा मिश्र ओंकारनाथ शर्मा अशोक कुमार सतीश चंद्र यादव शशि भूषण देव सरोज श्रीवास्तव धर्मनाथ महतो समेत कई लोग मौजूद थे।

बुलिंग का सामना करना कोई आसान काम नहीं होता हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इसका शिकार है क्या आपने या आपके किसी जानने वाले ने कभी अपने जीवन में बुलिंग का सामना किया है ? आखिर क्या वजह है कि हमारे समाज में बुलिंग जैसी समस्या मौजूद है और लोग इस समस्या से जूझने के लिए मजबूर होते हैं ? अगर कोई व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है तो ऐसी स्थिति में वह खुद को इससे बाहर निकालने के लिए क्या कर सकते हैं ? और बुलिंग जैसी समस्या को समाज से मिटाने के लिए सामुदायिक स्तर पर किस तरह की पहल की जा सकती ?

विष्णुगढ़ प्रखंड के खरना पंचायत अंतर्गत बारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने डीवीसी सी एस आर कोनार डैम के सहयोग से विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जेएलकेएम केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संतुलित रहने से हम सब स्वस्थ एवं दुरुस्त रहने में कामयाब रह पाएंगे कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमेश कुमार सुशील कुमार सिकंदर कुमार भैरव कुमार रमेश कुमार रविकांत गुप्ता सर्प मित्र सुरेश राम रघुनाथ मंडल अर्जुन प्रसाद समेत बड़ी संख्या स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.