Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के कटकमदाग प्रखंड से विकास कुमार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आजकल डिजिटल एप के माध्यम से लगातार ठगी हो रही है। लोन या प्राइज के रूप में एजेंट लोग कस्टमर के मोबाईल पर मैसेज करके उनसे क्रेडिट कार्ड का नंबर आईएफ़एसी कोड ,ओटीपी आदि मांगते हैं। जिसके द्वारा लोगों के खाते से उनका पैसा कट जाता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग से गीता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं कि, फुस्री गांव की रहने वाली आदिवासी महिला बासिल हेमरोम को फ़ोन पर ठगों ने कहा कि, "मैं जिला खाद्य पदाधिकारी बोल रहा हूँ। और आप को अब से आँगन बाड़ी में मिलने वाली पोषण आहार की रक़म अकॉउंट पर ही दी जायेगी तो आप के नंबर पर ओटीपी गया है उसे बताएं। तथा बासिल हेमरोम के ओटीपी बताते ही उनके बैंक अकॉउंट से आठ हज़ार रूपी कट गए.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग प्रखंड के पदमा प्रखंड से राजकुमार मेहता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक व्यक्ति के मोबाइल में फ़र्ज़ी कॉल आया था। जिसमे कह रहा था कि एटीएम बंद होने वाला है ,इसे चालू रखने के लिए सर्वे करना होगा और मोबाइल में ओटीपी भेजे है जिसके माध्यम से सर्वे होगा। जब व्यक्ति ने ओटीपी बता दिया तो उनके खाते से 50 हज़ार रूपए की निकासी कर ली गई। इस तरह के फ़र्ज़ी कॉल से सतर्क रहना चाहिए

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कम पढ़े लिखे लोग मोबाइल से पैसो का लेन देन करने से डरते है। उन्हें लगता है कि किसी को भी मोबाइल देने से उनके खाते से पैसे निकल जाते है। सरकारी योजनाओं का पैसा भी लोगों तक पूरा नहीं पहुंच पाता है

झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के रामनगर से नीलम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि आजकल मोबाइल फ़ोन से बहुत घपला हो जाता है। कोई भी फ़ोन आता है जो कोई नंबर दबाने को बोलता है और वह नंबर दबाते ही खाते से पैसे निकल जाते है। बैंक जाकर पूछने पर पता लगता है कि खाते में पैसे ही नहीं है। इससे बहुत परेशानी हो जाती है। बहुत कोशिश करने के बाद भी वो पैसा वापस नहीं मिलता है

झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के रामनगर से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि पैसा संभाल के कार्यक्रम सुनकर वह बहुत सतर्क रहते है। मोबाइल नंबर किसी भी अनजान को देने से भी खाते से पैसे निकल जाते है। सी सी टीवी के साथ भी गड़बड़ कर के पैसा निकाल लिया जाता है। इसलिए लोग बहुत डर रहे है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग से गीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, मोबाइल वाणी में चलने वाले कार्यक्रम पैसा संभाल के इन्हें काफी अच्छा लगा। तथा कह रहीं हैं की गावों में काफी साड़ी महिला शिक्षित नहीं हैं जिसका फ़िदा उठाते हुए लोग उन्हें ठग लेते हैं। जैसे की यदि किसी को पैसे गिनने को दिए तो वो बाँदा कुछ पैसे उसमे से रख कर वापस करता है आदि.

Transcript Unavailable.