-महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी। -लोकसभा की दो और विधानसभा की 51 सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। -भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। दस पाकिस्तानी सैनिक और दस आतंकवादी ढेर। -उत्तर पूर्व मॉनसून के सक्रिय होने के बाद केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी। -कनाडा में नई संसद के लिए आज मतदान। -कुहू गर्ग और ध्रुव रावत ने इजिप्ट अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-झारखण्ड में नक्सलवाद की समस्या से मुक्ति पाने के प्रयास जारी। जम्मू कश्मीर में प्रखण्ड विकास परिषद के चुनाव अक्टूबर के अंत तक पूरे कर लिये जाएंगे। केन्द्र ने देश की सीमाओं का इतिहास लिखे जाने की परियोजनाओं को मंजूरी दी। सउदी अरब अपने तेल प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद पश्चिम एशिया के जलमार्गों को सुरक्षित करने के लिए अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुआ। विनेश फोगाट 2020 तोक्यो ओलम्पिक खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। -केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश में मायावती के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान सरकारी चीनी -मिलों के विनिवेश के मामले में कथित गड़बडि़यों की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की। -ब्रिटेन की अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत की अवधि 24 मई तक बढ़ाई। -श्रीलंका में इस्लामिक स्टेट आतंकियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों के हमले में चार आतंकवादी मारे गए। -आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रन से हराया।
बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । यह हम में आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है।जहाँ प्राथमिक शिक्षा विद्यार्थियों को आधार प्रदान करती है, जो जीवन भर मदद करती है, वहीं माध्यमिक शिक्षा आगे की पढ़ाई का रास्ता तैयार करती है और उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरे जीवन में, भविष्य में आगे बढ़ने का रास्ता बनाती है। हमारी शिक्षा इस बात का निर्धारण करती है कि हम भविष्य में किस प्रकार के व्यक्ति बनेंगे। दोस्तों , इस हफ्ते जनता की रिपोर्ट में हम बात करेंगे झारखण्ड में उच्च शिक्षा की बदहाली की व्यवस्था पर श्रोताओं , 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार राज्य में साक्षरता का प्रतिशत 66.41 था. इसमें महिलाओं में साक्षरता दर 52.04% , जबकि पुरुष साक्षरता दर 76.84% थी. लेकिन इसके ठीक विपरीत झारखंड में उच्च शिक्षा की नामांकन दर सिर्फ 8.1 फीसदी है. यानी राज्य में सौ में से सिर्फ 8.1 फीसदी युवा ही उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज या विवि तक पहुंच पाते हैं केंद्रीय मानव संसाधन विभाग ने उच्च शिक्षा और इसे बढ़ावा देनेवाले संस्थानों की रिपोर्ट जारी की है। इसमें झारखंड की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। राज्य में केंद्रीय, राज्य , निजी और डीम्ड सभी मिलाकर कुल 14 विश्वविद्यालय हैं।इस कारण यहां के 50 प्रतिशत छात्र अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा के लिए हर साल पलायन कर जाते हैं। और जिसमे सामान्य से स्नातक कोर्स के शिक्षा के साथ तकनिकी क्षेत्र की शिक्षा भी शामिल है । एक गैर-सरकारी आकड़ों के अनुसार इन छात्रों साथ -साथ राज्य से लगभग डेढ़-से दो अरब रूपये शिक्षा के नाम पर दूसरे राज्यों में चले जाते है। ऐसे में झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति तो हो ही रही है। इसके साथ यहाँ का विकास और रोज़गार भी परोक्ष रूप से प्रभावित हो रहा है। दोस्तों , राज्य में उच्च शिक्षा की इस तरह की बदहाली पर आप क्या सोचते है ? क्या आप या आपके जान-पहचान लोग है , जो उच्च शिक्षा कारण राज्य से पलायन कर गए ?आपके अनुसार राज्य में उच्च शिक्षा बदहाली पीछे क्या-क्या कारण हो सकते है ? अभी चुनावी मौसम के खत्म होते ही 12 वीं के परीक्षा के परिणाम आ जाएंगे , क्या आपने अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि का ध्यान शिक्षा इस बदहाली पर दिलाया है। इन सभी बातों पर आप अपनी राय , प्रतिक्रिया और अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें
-लोकसभा के दूसरे चरण में 95 निर्वाचन क्षेत्रों में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी। -तीसरे चरण के चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रचारकों ने रैलियां और रोड़ शो किए। -भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से भाजपा नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। -चार राज्यों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या पचास हुई। -अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने प्रो-हॉकी लीग की प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने पर पाकिस्तान हॉकी संघ पर एक लाख यूरो से ज्यादा का जुर्माना लगाया।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू। आंध्रप्रदेश, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेशऔर ओडि़सा में विधानसभा चुनाव का भी मतदान शुरू। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भागलेने की अपील की। गुजरात के ओ.बी.सी. नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी। इस्राइल में बेंन्यामिन नेतन्याहू का पांचवी बार प्रधानमंत्री बनना तय। मुख्यप्रतिद्वन्दी बेनी गैंट्ज़ ने हार स्वीकार की। आई.पी.एल. क्रिकेट में, मुम्बई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट सेहराया।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू। आंध्रप्रदेश, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेशऔर ओडि़सा में विधानसभा चुनाव का भी मतदान शुरू। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भागलेने की अपील की। गुजरात के ओ.बी.सी. नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी। इस्राइल में बेंन्यामिन नेतन्याहू का पांचवी बार प्रधानमंत्री बनना तय। मुख्यप्रतिद्वन्दी बेनी गैंट्ज़ ने हार स्वीकार की। आई.पी.एल. क्रिकेट में, मुम्बई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट सेहराया।
-भारत में एक अरब आबादी जल संकट वाले इलाकों में -रंगों के त्योहार की मस्ती में डूबा कोयलांचल -झारखंड की सभी चौदह सीटों पर उम्मीदवार देगा तीसरा मोर्चा -सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर पाई उड़ान योजना -भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार विश्व कप के लिए चेतावनी है