बिहार राज्य के मधुबानी जिला के फुलपरास प्रखंड से गुड्डू कुमार उर्फ़ राजेश कुमार पांडे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबानी जिला के फुलपरास प्रखंड में नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई नहीं हो रही हैं जिससे नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। इससे बचाव के लिए न तो डीसीपी छिड़काव कर रहे हैं और न ही कोई दवा दी जा रही है, ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढिया गांव से कई कांडो के एक अपराधी को पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया किया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मढ़िया गांव के जयवीर यादव के पुत्र प्रभाकर यादव के रूप में किया गया है.इस मामले को लेकर बासोपट्टी थाना के PSI गौरव कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीती रात्रि करीब साढ़े दो बजे कई कांडो के आरोपित अपराधी प्रभाकर यादव के घर पर पुलिस सत्यापन के लिए पहुंची.मढिया गांव स्थित अपराधी के घर पर पुलिस पहुंची.भारी पुलिस बल को देखकर प्रभाकर यादव घर से निकलकर भागने का प्रयास किया.जिसे सशस्त्र बल के मदद से पकड़ लिया गया.विधिवत तलाशी लेने के दौरान उसके पैंट के बाएं पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.पुलिस ने एक रेडमी का पुराना मोबाइल स्मार्ट फोन भी बरामद किया.बरामद कारतूस के संबंध में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.अवैध रूप से कारतूस रखने के मामले को लेकर पुलिस ने कारवाई किया.इस कारवाई के दौरान बेनीपट्टी,कलुआही,हरलाखी,बासोपट्टी थाना के कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थीं.

बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के फुलपरास से अहमद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्होंने ग्रेजुएशन में होनर्स पेपर पोलिटिकल साइंस है। 50 नंबर का कम्युनिकेशन लैंग्वेज ,50 नंबर का उर्दू रखे है और 50 नंबर का हिंदी रखे है। सब्सिडेरी में उनका सोशियोलॉजी और इंग्लिश है। इन्होने मदरसा से ग्रेजुएशन किये है। उर्दू भाषा से। वो स्टेट का फॉर्म भरने जा रहे है। वो जानना चाहते है कि हाई स्कूल के लिए एग्जाम दिया ,उसमे क्वालीफाई किया है। क्या वो 50 नंबर का उर्दू पेपर कम्युनिकेशन लैंग्वेज लेकर उर्दू के शिक्षक बन सकते है ?