बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के फुलपरास से अहमद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्होंने ग्रेजुएशन में होनर्स पेपर पोलिटिकल साइंस है। 50 नंबर का कम्युनिकेशन लैंग्वेज ,50 नंबर का उर्दू रखे है और 50 नंबर का हिंदी रखे है। सब्सिडेरी में उनका सोशियोलॉजी और इंग्लिश है। इन्होने मदरसा से ग्रेजुएशन किये है। उर्दू भाषा से। वो स्टेट का फॉर्म भरने जा रहे है। वो जानना चाहते है कि हाई स्कूल के लिए एग्जाम दिया ,उसमे क्वालीफाई किया है। क्या वो 50 नंबर का उर्दू पेपर कम्युनिकेशन लैंग्वेज लेकर उर्दू के शिक्षक बन सकते है ?