Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मधुबनी जिला में एक ऐसा प्रखंड है ,जहां किसी भी प्रकार के कार्य में बाधा पहुंचती है वह है मधवापुर। 2011 का कन्या विवाह योजना ,व पारिवारिक योजना का लाभ अभी तक लाभार्थियों को नहीं मिला है।एक ही बिडिओ है जो अंचल प्रभारी का प्रभार और आंगनबाड़ी केंद्र का सीडीपीओं है।वे अकेले ही तीनो पद के प्रभार लिए हुए है।इस कारण योजना सम्बंधित कार्यो में समय लग रहा है,समय पर संपन्न नहीं हो पा रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी जिला के मधवापुर से राज किशोर यादव ने मोबाइल वाणी से बताया कि शहरघर थाना क्षेत्र के घाउसनली के पुल पर यात्रियों को चढाने के लिए बस, ऑटो और छोटी-बड़ी गाड़ियों की हमेशा लाइन लगी हुई होती है। जिस कारण वहां से गुज़रने वाले बड़े वाहनों, भारी वाहनों और छोटी गाड़ियों की एक लम्बी लाइन लग जाती है।इससे पैदल यात्रियों और एमरजेंसी वाले यात्रियों को बहुत समय तक वह जाम का सामना करना पड़ता है। 4 महीने पहले टी.एफ.टी. के प्रशासन द्वारा पुल पर से इस स्टैंड को हटाया गया था। परन्तु यह दुबारा शुरू हो गया। लोगो में यह शंका बनी हुई है कि थाना प्रभारी के मिली-भगत से ही यह स्टैंड फिर से चालू हो गया। अभी गर्मियों में शादियों के मौसम के शुरू होने के कारण वहां पर गाड़ियों की लम्बी कतार लगी हुई होती है।इसलिए थाना प्रभारी से गुज़ारिश है कि ,यथाशीघ्र इस स्टैंड को पुल से समाप्त करें। जिससे की लोगो को सुविधा हो।
मधुबनी मधवापुर से राजकिशोर यादव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके मे मौसम ने किसानों को परेशान कर रखा है।अभी भी कहीं-कहीं गेंहू का फसल खेत में लगा हुवा है तो कहीं गेहूँ को काट कर खेत में रखा गया है या खलिहान में। इस तरह से किसानो के फसल फसे हुए हैं।वर्षा और उस के साथ गिरने वाले पत्थर से भी फसलों को काफी नुकशान हो रहा है
Transcript Unavailable.
प्रखंड मधवापुर, जिला मधुबनी से राज किशोर यादव जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि आज तड़के दोपहर दो बजे मधवापुर पुलिस ने 26 बोतल नेपाली शराब के साथ एक पति-पत्नी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया की उक्त पति और पत्नी दोनों ही थैला में नेपाली शराब भरकर बॉर्डर पार कर एक बस में बैठे थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर मधवापुर पुलिस ने बस की छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।