जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राम नरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेगा इस बात की जानकारी खाताधारकों को होते ही खाताधारकों द्वारा बैंक से पैसे निकालने के लिए सुबह आठ बजे से ही लाइन लगायी जा रही है।बैंक के खुलते ही खाताधारक बैंक के काउंटर पर टूट पड़ रहे है।लोगो को काउंटर पर खड़े होने की जगह भी नहीं मिलती।जिसके कारण बैंक काउंटर से लेकर बैंक के बाहर तक लम्बी लाइन देखी जा सकती है।इस वजह से बैंक कर्मियों की खाताधारकों से हो रही तू-तू मै मै होती रहती है। बैंको में असुविधा और गर्मियों के कारण खाताधारकों का मन व्याकुल हो जाता है।खाताधारक जिस भी परिस्थिति में रहे उनसे बैंको को कोई मतलब नहीं है।ज्यादा बोलने पर बैंक कर्मी कहते है की पास बुक लेकर घर चले जाये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महगांई भत्ता बढ़ा दिया है।दुनिया में संभवत भारत ही एक ऐसा देश होगा जहां सरकारी कर्मियों पर बिना कोई जाँच के बड़ी मात्रा में राशि खर्च करती है।सवाल यह है कि अच्छे दिन सिर्फ सरकारी कर्मियों के लिए ही क्यों आते है।हर बार सरकार उनकी ही सुध क्यों लेती है जो कि घूस के बिना काम नहीं करते है।निजी क्षेत्र में काम करने वाले के अच्छे दिन कब आएंगे।देश में जब बात समानता की होती है तो सभी कर्मियों के हितों का ध्यान रखना चाहिए।
राजकिशोर यादव,जिला मधुबनी के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कल सामान्य वर्ग कि महिलाओ ने झाड़ू से किया स्वागत।मधवापुर प्रखंड में जनगणना सूची के मुताबिक जनरल परिवार को छह हजार रुपया सरकार द्वारा देना था। पर हकीकत यह है की जनगणना की सूचि में लोगो के नाम है ,खाद्य सुरक्षा का कार्ड भी है फिर भी उन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिला है।लोग पांच दिनों से लगातार बैंको का चक्कर लगाकर निराश हो रहे है।इसी आक्रोश में कल मधवापुर प्रखंड में महिला अधिक संख्या में पहुंची उसके बाद भीड़ देखते ही प्रखंड के बीडीओ और सीओ अपने कार्यालय से घर वापस चले गए। उसी बीच मधवापुर में लोगो द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज का लाभ ले रहे थे।उसी वक्त महिलाओ के जुलुस द्वारा जन वितरण प्रणाली के लोगो की जम कर धुलाई कर दी गयी
जिला मधुबनी प्रखंड शाहरघाट से राम नरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शाहरघाट के पुराना थाना में अब तक रह रहे थे प्रशासन पर अब रह रहे है सैकड़ों सुअर।शाम होते ही ये सारे सुअर मंदिर के प्रागण में डेरा डाल देते है और गन्दगी फैला देते है।गन्दगी को देखने के लिए सरकारी सफाई कर्मचारी आये और देख कर चले गए।इतना ही नहीं माँ अम्बे मंदिर के चापाकल का पानी नाले में नहीं गिराकर मंदिर के सामने मध्य विद्यालय,उपडाकघर और पुराना थाना के सामने बहाया जाता है।जिससे आस-पास काफी गंदगी फ़ैल गयी है।गंदगी से मध्य विद्यालय के बच्चों को बिमारी हो सकती है।अभी कुछ दिनों में दशहरा भी सामने है फिर भी प्रशासन की इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है।
रामनरेश ठाकुर,जिला मधुबनी के साहरघाट प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साहरघाट थाना क्षेत्र में सभी डाकघर की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।साहरघाट के सभी डाकघर एवं उपडाकघरों के कर्मियों ने खाताधारियों के साथ खेल समझकर अपना डियूटी पूरा कर लेते है।साहरघाट के लोगों द्वारा कई तरह की शिकायते की जाती है,खाताधारी का पैसा खाता में कलम से लिख देते है लेकिन कंप्यूटर पर लोड नहीं करते है और पैसे को अपने परिवार में खर्च कर लेते है।वही कई बार डाकघरकर्ता के पास टिकट होते है उसके बावजूद बहाना बना देते है जिसकारण लोगो को समय से रजिस्ट्री नहीं हो पाती है।इस लापरवाही के कारण कितने विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो जाता है
जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से रामनरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार द्वारा बातचीत के माध्यम से राहत सामग्री पैकेट का वितरण किया गया सामान्य लोगो के लिए।पर मधवापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवशंकर राय ने राहत सामग्री पैकेट क वितरण हर पंचायत में दलित और हरिजनों के लिए दे दिया।पैकेट को चीर-फाड़ कर मुखिया द्वारा बँटवारा किया गया।इस बँटवारा से बाढ़ पीड़ित खुश नहीं है।पीड़ित लोग आक्रोशित नजर आ रहे है।सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दिया गया आहार वरीय पदाधिकारी द्वारा छीन लिया गया है।जिसके चलते ग्रामवासियों में आक्रोश ही आक्रोश नजर आ रहा है।वरीय पदाधिकारीये के ताल-मेल से इस मौके का फायदा मुखिया और वार्ड सदस्य उठा रहे है।पैकेट वितरण में घोर अनियमितता हो रही है।इसमें सिर्फ भरस्टाचार ही नजर आ रहा है।सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए।
जिला मधुबनी,प्रखण्ड मधवापुर से राम नरेश ठाकुर जी मोबाईल वाणी के माध्यम से मलेरिया के बारे छात्रों से बात-चित कर रहे है। बात-चित के दौरान रंजीत जी ने बताया कि मलेरिया एक घातक बीमारी है जो शरीर को प्रभावित करती है।और यह बीमारी डेंगू नामक मच्छर के काटने से होता है।वर्षा के मौसम में जगह-जगह पानी का जमाव होता है उस पानी में ये मच्छर उत्पन्न होते है।और इससे बचने के लिए अपने घर के अगल-बदल ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव करना है।साथ ही सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए
रामनरेश ठाकुर,जिला मधुबनी के साहरघाट से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान कागज़ पर ही चल रहा है।मधवापुर प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पठन-पाठन के लिए न तो कोई भवन बना हुआ है और न ही शिक्षकों की बहाली की गई है।अभियान के तहत बच्चो के लिए किताबें आती है लेकिन समय से नहीं मिल पाती है।इस अभियान के तहत शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था की जाती है लेकिन छह महीने से अधिक नहीं चल पाता है।वही शिक्षकों द्वारा शौचालयों की साफ़-सफाई एवं पेयजल की मरम्मतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है जबकि बच्चों के लिए यह सबसे मूल आवश्यकता है क्योकि जल ही जीवन है।वही छात्रों के-खेलने कूदने के लिए बहुत सारी सामग्री आती है लेकिन उस सामानों को शिक्षकों के बच्चों द्वारा खेला जाता है जिसकारण स्कूल के छात्रों को देखने के लिए भी नहीं मिल पाता है।इसलिए सरकार को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अलग से पठन-पाठन के लिए भवन बनानी चाहिए और शिक्षकों की बहाली करनी चाहिए।