जिला मधुबनी के प्रखंड मधवापुर से मनोज कर्ण मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि मार्च 2019 तक सबको चौबीस घंटे बिजली मिलेगी।केंद्रीय बैठक के बाद राज्य मात्र 2019 तक सबको चौबीस घंटे बिजली देने पर राजी है।इसकी क़ानूनी बाध्यता होगी बिना कारण लोड सेटिंग होने पर बिजली पर पेनाल्टी भी लगेगी।उच्च तकनीकी खामी और प्राकृतिक आपदा होने पर ही पॉवर कटने पर पेनाल्टी से दूर रखा जायेगा।वही रसोई गैस के बाद उपभक्ताओं को बिजली की सब्सिडी भी सिर्फ बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दी जाएगी और इसके लिए सभी राज्य क़ानून बनाएंगे।

बिहार राज्य के जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर प्रखंड में वित् 2011 से 2014 तक जिन लाभार्थियों को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला उन्हें दूसरी क़िस्त लेने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।मधवापुर प्रखंड के 13 पंचायतो में 2011 से 2014 तक आवास का लाभ दिया गया जिसमे 30 प्रतिशत से भी कम लोगो ने आवास बनाया बाकी 70 प्रतिशत लोगो ने आवास का रूपया कागजो पर ही बनवा कर लाभ ले लिया। इस कार्य में वार्ड सदस्य , बिचौलिया और आवास सहायक शामिल है और लाभार्थी इन्ही की मिलीभगत से इसकी दूसरी क़िस्त का लाभ ले रहे है।एक तरफ 2020 तक बिहार के सभी गरीबो को आवास मुहैया कराने की सरकार की घोषणा है इस तरह से यह सपन कैसे पूरा हो पायेगा।

जिला मधवापुर से राम नरेश ठाकुर द्वारा बिहार की स्थितियों पर एक कविता प्रस्तुत किया जा रहा है।कविता का शीर्षक है "क्या यही है मेरा बिहार "

बिहार राज्य के मधुबनी जिले के मधवापुर गावँ से,राजकिशोर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बाढ़ के कारण धान की फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान पहुँचा है।किसानों की मदद के लिए सरकार ने कुछ धन राशि की भी घोषणा की थी।बाढ़ को बीते हुए तीन महीने से भी अधिक हो चुके है,पर किसानों को अब तक कोई सहायता नहीं मिली है।किसानों को लाभ समय पर मिल जाता तो इस मौसम में होने वाली खेती में उन्हें बहुत मदद मिल जाती

मधुबनी जिले से राजकिशोर यादव जी,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की बिजली विभाग के अफसर और स्टाफ मनमानी कर बहुत अधिक बिजली बिल वसूल रही है।सरकार छोटे गावं में कोई उद्योग और मशीन नहीं लगा सकते हैं ,फिर बिजली बिल में अचानक से बढ़ोत्तरी कैसे हो रही है,जिस घर में हर महीने 180 रुपये का बिल आता था उसी घर में उतने ही उपकरण इस्तेमाल किये जाने पर आज 504 रूपये का बिल आ रहा है,बिहार सरकार को इसकी जाँच करनी चाहिए और गरीबों का शोषित होने से बचाना चाहिए.

राज्य बिहार के मधुबनी जिले मधवापुर प्रखंड से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में स्कूल छात्र-छात्राओं को अभी तक नहीं मिली है छात्रवृति पोशाक का रुपया जिसकारण छात्र-छात्राएं निराश है।मधवापुर प्रखंड में छात्र-छात्राओं को पिछले वर्ष का ही छात्रवृत्ति पोशाक का रुपया नहीं मिला है फिर भी बी.इ.औ.,स्कूल के प्रधानध्यापक और बैंक कर्मी इन सभी के द्वारा लापरवाही की जा रही है।वही ऐसा करने के पीछे कुछ कारण हो सकता है,इसके लिए सरकार द्वारा मधवापुर के छात्र-छात्राओं को राशि नहीं भेजती है जिस कारण छात्र छात्राओं को निराश करती है।मधवापुर के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक और बैंक परिसर का चक्कर लगाते थक चूके है।

राजकिशोर यादव,जिला मधुबनी के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर प्रखंड में वृद्धापेंशन के नाम में गड़बड़ी के कारण वृद्ध अवस्था वालों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा कई वर्षो से मिल रहा था।यह स्थिति तब से हुई जब से बैंको के माध्यम से मिल रहा है,तभी से नाम गड़बड़ी के कारण वृद्धों को परेशानी हो रही है।मधवापुर प्रखंड में नाम सुधारने के लिए विकास मित्र ने नाम गड़बड़ी वृद्धाओं से 200 रूपये ले रहे है।इसलिए इनका कहना है की प्रखंड पदाधिकारी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला मधुबनी ,शाहरघाट से राम नरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की शाहरघाट के मिडिल स्कुल के प्रांगण में बाल विवाह व दहेज़ प्रथा के खिलाफ काला जत्था मधुबनी समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।नुक्क्ड़ नाटकों के कलाकारों द्वारा बेहतरीन तरीके से नाटक को प्रस्तुत किया गया और लोगो को जागरूक किया गया।कहा कि दहेज़ के खिलाफ आवाज उठाये और 18 वर्ष से कम उम्र में लड़की का विवाह और 21 वर्ष से पहले लड़के का विवाह नहीं करे ।