जिला मधुबनी जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की जयनगर सरकारी या निजी बस स्टैंड में आये दिन यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।चिलचिलाती धुप हो या वर्षा ठुठे पेड़ के नीचे या चाय की दूकान पर बैठने को मजबूर है।इन समस्याओ पर ना पंचायत का ध्यान है और ना ही सरकारी बस स्टैंड कर्मचारियों की से जल्द इन यात्रियों के लिए शेड का निर्माण करे साथ है स्टैंड परिसर में कचड़े का अम्बार लगा रहता है जिससे दुर्गन्ध आती रहती है

जयनगर अनुमंडल क्षेत्र से सुरेश कुमार गुप्ता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नगर पंचायत क्षेत्र में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का आज 23 वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है एवं आज ही के दिन पुलिस सेवा केंद्र का भी उद्घाटन का आयोजन किया गया है । चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह एवं 48 बटालियन और विशेष अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर सुमित कुमार जी उपस्थित रहेंगे और फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। वही इनके द्वारा बालिकाओ के पठन सामग्रियों का वितरण और पुलिस सेवा केंद्र का उद्घाटन भी किये जायेंगे।

Transcript Unavailable.

अमर ज्योति,मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तेज पछुआ हवा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त।जयनगर प्रखंड के सीमांकन क्षेत्र में दो दिन से तेज पछुआ हवा चलने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। तेज गति से चल रहे पछुआ हवा का झटका सबसे अधिक किसान को लग सकता है क्योकि जो किसान अपने खेत में अरहर और गेहू का फसल लगाए है वह वर्षा होने के कारण गिर रहा है जिसके कारण सबसे बड़ा घाटा किसान को ही होते नजर आ रहा है।तेज गति से चल रहे पछुआ हवा के कारण आम का मंजर टूटने की भी संभावना बनी रहती है और यही वजह है की जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और ठण्ड भी अधिक बढ़ गयी है।

सुरेश कुमार गुप्ता जी ने जय नगर अनुमंडल क्षेत्र से मोबाइल वाणी को बताया कि जयनगर प्रखण्ड मुख्यालय अन्तर्गत एनएच 105 स्थित पेट्रोल पम्प के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से युवक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सा प्रभारी ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।

अमरज्योति जी जयनगर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जयनगर प्रखंड में शहरी एवम ग्रामीण इलाकों में शादी जैसे इस समय में डीजे फ़ैशन सा फैलता जा रहा है जिन पर साउंड ऑपरेटर अनचाहे गीत बजाये जाते है

जिला मधुबनी ,जयनगर अनुमंडल से सुरेश कुमार गुप्ता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की प्रखंड मुख्यालय जयनगर से शहीद चौक रेलवे गुमटी फाटक नंबर 39 सी पर ट्रेन की चेंजिंग में एवं इंजन को आगे पीछे करने को लेकर घंटो गुमटी बंद रहने से यहां वाहनों की लंबी लंबी कतार लग जाती है। वंही चलते राहगीर सहित आम जन को काफी कठिनाई हो रही है। रेल विभाग के द्वारा न्यू आकर का सड़क निर्माण कराने से कुछ ही महीनो में विभिन्न जगहों से पीसीसी ढलाई सड़क टूट-फुट गयी एवं कई जगह रेलवे के किनारे झोपड़ पट्टी होने की वजह से वाहन से आने जाने में कठिनाई होती है। इस बाबत लोगो ने कई बार स्टेशन अधीक्षक से शिकायत भी गयी है पर नतीजा शून्य रहा।

जय नगर अनुमंडल क्षेत्र से सुरेश कुमार गुप्ता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रखंड मुख्यालय जय नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों ध्वनि प्रदुषण काफी बढ़ गई है, जिसे रोकने में जिला प्रशासन विफल साबित हो रही है। हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के ध्वनि के लिए प्रशासन से आदेश लेना है जबकि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंद होने के बावजूद भी इस पर काबू नही पाया जा रहा है। इसके आलावा गाड़ियों के प्रेसर हॉर्न से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन इस पर न तो किसी एनजीओ का ध्यान है और न ही जिला प्रशासन कुछ कर पा रही है। इस तरह से जय नगर अनुमंडल क्षेत्रमें उच्च न्यायालय के आदेश का पूरी तरह से उलंघन किया जा रहा है।

सुरेश कुमार गुप्ता जी जयनगर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड मुख्यालय के हिमांचल छेत्रों में विगत डेढ़ से दो महीने की बिच सुबह के 4:30-6:30 तक पावर ग्रीस के द्वारा शहरी छेत्र एवम ग्रामीण छेत्रों के बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है ,वही बिजली आपूर्ति बाधित होने का फायदा उठाते हुए शराब विक्रेताओं के द्वारा सिमा छेत्र से तस्करी कर भारतीय छेत्र में लाया जाता है। इन बातों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बावजूद भी अभी तक इस ओर कोई ठोस पहल एवम करवाई नहीं की गयी है। प्रखंड मुख्यालय जयनगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इन दिनों खुले आम शराब की बिक्री हो रही है। कभी कभार खाना पूर्ति करने के लिए प्रशासन के द्वारा शराब पिने वाले को पकड़कर मधुबनी मंडल जेल भेज दिया जाता है परंतु शराब बेचने वाले आज तक एक बार भी जेल नहीं गए। जयनगर हिमांचल छेत्रों में शराब बंदी के दिन से ही शराब की बिक्री धड़ले से होती है ,पिने वाले तो जेल जाते है पर शराब बेचने वाले आज तक इस छेत्र से जेल नहीं गए है।

मधुबनी से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जयनगर प्रखंड में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है।यह मैच जे.आर.पी टीम और नेपाल के बिच खेला गया और यह मैच तीन बजकर इक्कीस मिनट में शुरू हो गया है। पुरे मैदान में भीड़ उमड़ रही है और दर्शकगण काफी उत्शुक नजर आ रहे है।