जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जयनगर प्रखण्ड में कल से ही कुहासे के साथ-साथ ठण्डी बढ़ चुकी है। जिसके कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। सुबह बच्चो को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है और NH-104,105 पर लगभग 50 मिटर से ज्यादा दिखाई नही दे रहा है, जिसके कारन गाड़ी रेंगते हुए नजर आ रही है।

मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बिहार में पछुवा हवा के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।देर रात 8 बजे से ही पछुवा हवा चलने लगा है।सुबह से ही शीत लहरी चलने लगा है 10 बजे तह सूर्य की कोई रोशनी दिखाई नहीं दे रही थी जिसके कारण आम जनजीवन में लोगो को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा, वंही कोहरे के कारण वाहनों का भी आवगमन नम गति से चल रही थी।

Transcript Unavailable.

जिला मधुबनी,प्रखण्ड जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के बेतोंन्हा गांव में प्रत्येक साल के भांति श्री-श्री 108 श्री कनहर बाबा स्थान में 10-11-16 को कुमारी कन्या एवं महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाला गया और जयनगर की पवित्र नदी कमला घाट से जल भर कर परिक्रमा करते हुए कनहर बाबा के स्थान पर लाया गया। यह कार्यक्रम आज शाम 4 बज कर 30 मिनट तक चलेगा इस कलश यात्रा को देखने के लिए विभिन्न क्षेत्र से लोग आये हुए है।

जिला मधुबनी,प्रखंड जयनगर से अमर ज्योति जी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की दो दिन से अपना रूपया चेंज करने के लिए लंबी कतार लग जाता है।पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक के बाहर सुबह से ही लंबी कतार देखि जा रही है स्टेट बक के बाहर सुबह 7.30 से कतार लग गयी जिसे कंट्रोल करने में जयनगर थाना को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ,कल एसबीआई के उपभोक्ता हल्ला-गुल्ला भी करना शुरू कर दिए कहते है उनका आरोप था की जयनगर के व्यपारियों का जल्द पैसा चेंज कर देते है और जो घंटो लंबी कतार में लगे है उनका समय व्यर्थ बर्बाद हो रहा है कल और आज यही हाल एटीएम पर भी देखा जा रहा है जयनगर बाजार सीमांकन क्षेत्र होने की वजह से नेपाल से आनेवाले लोगो को भी खरीदारी में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Transcript Unavailable.

जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक अक्टूबर से दशहरा को देखते हुए जयनगर प्रखण्ड और ग्रामीण इलाका में हर जगह जहाँ दुर्गा पूजा किया जाता है वहां मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हुए है कलाकार। माता रानी की अंतिम रूप के साथ-साथ भव्य पंडाल भी बनाया जा रहा है क्योंकि एक अक्टूबर से दशहरा आरम्भ होगा और माता रानी की पूजा अर्चना किया जायेगा।

जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक अक्टूबर से दशहरा को देखते हुए जयनगर प्रखण्ड और ग्रामीण इलाका में हर जगह जहाँ दुर्गा पूजा किया जाता है वहां मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हुए है कलाकार। माता रानी की अंतिम रूप के साथ-साथ भव्य पंडाल भी बनाया जा रहा है क्योंकि एक अक्टूबर से दशहरा आरम्भ होगा और माता रानी की पूजा अर्चना किया जायेगा।

जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि 25 से 29 सितंबर तक पल्स पोलियो शुरू हो रहा है,विशेष कर जयनगर पी.एच.सी प्रभारी के द्वारा जो बच्चा 0 से 5 तक है उन्हें पोलियो का दवा पिलाया जा रहा है। मधुबनी जिले के कई इलाको के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी टीम विशेष निगरानी कर रही है।

जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जयनगर मार्केट में कमला रोड स्थित इंद्र पूजा का धमाल देखा जा रहा है,भक्तजन काफी जोर-सोर से भगवान इंद्र की पूजा अर्चना कर रहे है। मेले में विभिन्न तरह के सामान मेले की सोभा बढ़ा रही है और भक्तगण मेला की आनंद लुप्त उठा रहे है।