बिहार राज्य के मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से संवाददाता अमर ज्योति ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी है कि जयनगर सीमांत क्षेत्र में शराब तस्कर की संख्या बढ़ती जा रही है।सीमा पर बिहार पुलिस,एस.एस.बी प्रतिदिन किसी न किसी शराब तस्कर को शराब सहित पकड़ रहे हैं ,लेकिन शराब तस्करी बंद नहीं हो रही है।जो शराब की बोतल 15 रूपये में मिलती है वो सीमा पार होते ही 70-80 रूपये में बिकती है इसलिए युवा थोड़े से पैसों के लालच में इसकी वजह से अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है प्रशासन के लिए यह एक गंभीर समस्या है।

जिला मधुबनी के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जयनगर प्रखंड के इंडो नेपाल कस्टम रूट की हालत दिन प्रतिदिन दैनिय होता जा रहा है। जबकि इस रोड का ठिका हो चूका है। लेकिन ठीकेदार की मनमानी के कारण रोड का काम कछुआ के गति से चल रहा है। जबकि यह रोड इंडो नेपाल लाइफलाईन माना जाता है। यदि बरसात के पूर्व गिट्टीकरण नहीं हुआ तो आवा-जाही ठप हो सकती है। थोड़ा भी पानी पड़ने पर बड़ा एवं छोटा गाड़ी को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है। इस पर कार्यपाल अभियंता एसडीओ और सम्बंधित पदाधिकारी को अविलंब ध्यान देना चाहिए जिससे बरसात के पूर्व कम से कम गिट्टीकरण हो जाये और आवा-जाही सुचारु रहे।

बिहार राज्य के मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से संवाददाता अम्र ज्योति ने जानकारी दी है की जयनगर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल में बच्चे जमीन पर बैठ कर पढाई करते हैं।साथ ही यहाँ बच्चों को पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है।स्कूल परिसर की दिवार टूटने की वजह से कोई भी जानवर स्कूल परिसर में चले आते हैं जिसकी वजह से बच्चे सुरक्षित नहीं हैं और साथ ही जानवर स्कूल परिसर को गन्दा भी कर देते हैं।स्कूल परिसर के अंदर कचड़े का अम्बार लगा है जिससे की बच्चे बीमार भी हो सकते हैं।

बिहार के मधुबनी जिला,प्रखंड जयनगर से अमर ज्योति जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जयनगर में प्रायः एटीएम धारक परेशान हो जाते है।क्योंकि दस बजे से शाम चार बजे तक एसबीआई, ओरियन्टल और बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम नहीं खोला जाता है।चार बजे के बाद ही एटीएम सेवा चालू किया जाता है।जिसके कारण एटीएम उपभोक्ता परेशान हो जाते है।यह समय निर्धारित हो गयी है कि एटीएम उपभोक्ता शाम चार बजे के बाद ही जयनगर जाकर पैसा निकल सकते है।इसका कारण यह है कि जयनगर में एटीएम गार्ड बैंक में ड्यूटी करते है, जिस वजह से बैंक बंद होने के बाद एटीएम खोला है।इस समस्या पर विशेष कर यहाँ के ब्रांच मैनेजरों को ध्यान देना चाहिए ताकि सुबह से ही एटीएम खुला रहे जिससे की एटीएम धारक को लाभ मिल सके।

बिहार राज्य के मधुबनी जिले से अमर ज्योति जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकरी दी है की जयनगर में आज नगर पंचायत चुनाव शांति पूर्ण ढंग से चल रहे हैं।बिहार पुलिस मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं ताकि कोई अनहोनी न हो

जिला मधुबनी के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर कल सुबह छः बजे से लेकर शाम छः बजे तक बॉर्डर सील कर दिया गया है। यदि सही समय पर चुनाव ख़त्म हो जाता है तो बॉर्डर छः बजे खोल दिया जायेगा।सुबह से ही नेपाल से आने वाले आम जनता न आ पा रहे हैं और न जा पा रहे हैं। एसएसबी बिहार पुलिस अच्छे से अपनी डयूटी निभा रहे हैं।

जिला मधुबनी से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की जयनगर प्रखंड के मुख्य सड़क पर ढलवा चौक से महादेव चौक तक सड़क के दोनों किनारे कीचड़ होने से आम जनता को आने जाने में परेशानी हो रही है।उक्त सड़क पर से किसी भी वाहन के गुजरने से राह चल रहे लोगो के ऊपर कीचड़ पड़ जाता है, जिसके कारण लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।इस समस्या का मुख्य कारण है की मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर नालों का निर्माण नहीं हुआ है।समय समय पर इस समस्या की ओर सांसद और विधायक दोनों का ध्यान दिलवाया जाता रहा है।पर अभी तक सांसदों और विधायक का इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं गया है। नालों का निर्माण नहीं होने से हल्की वर्षा होने पर भी रास्ता कीचड़नुमा हो जाता है

जिला मधुबनी प्रखंड जयनगर से अमर ज्योति जी द्वारा माँ की ममता पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया गया जिसके बोल है -सबसे बड़ी ममता माँ की... ,सबसे बड़ी ममता माँ की।

जिला मधुबनी के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं चार दिन से हो रही लगातार रुक-रुक कर बारिश होने के कारण सीमांकन क्षेत्र का किसान निराश नजर आ रहा है।जिसने पछेती गेहूं,अरहर लगाया है उसमे अंकुरण हो रहे हैं,मुंग की खेती जिसने लगाई है उसे तो फ़ायदा है,लेकिन पुरवा हवा चलने के कारण फसल गिर रहा है ,भिंडी और मुंग में ज्यादा पानी लगने से गलने की सम्भावना बनी हुई है।

जिला मधुबनी के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि हरलाखी प्रखंड दुरगीपट्टी गाँव में एन-एच 104 की स्थिति पैदल चलने के लायक भी नहीं है। इस रोड में जगह-जगह गढ़ा होने के कारण पैदल चलना भी दुर्लभ हो रहा है। वहीं चार चक्का,छः चक्का या दो चक्का गाड़ी जब गुजरता है तो पैदल चल रहे यात्री को बच कर निकलना पड़ता है की कहीं कीचड़ न पड़ जाए। जिस पर स्थानीय प्रसाशन और विधायक संसद का ध्यान नहीं है