दोस्तों, कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का होना आम लक्षण हैं, इसलिए डॉक्टर एहतियात के तौर पर उन्हें ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं. जैसे बर्फ, ठंडा पानी, शरबत आदि. लेकिन फलों का जूस तो उनकी तबियत में सुधार लाने के लिए बहुत जरूरी है, अगर जूस में बर्फ ना डालें तो! साथ ही इसके अलावा और क्या क्या ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

बिहार राज्य के चम्पारण जिला के केसरिया के हुसैनी गाँव से घनश्याम भगत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुण कुमार भगत से बातचीत किया। अरुण ने बताया कि उन्होंने कोविड का तीनो टीका ले लिया है। टीका लेने के बाद कोरोना से डर नहीं लगता है लेकिन सवाधानी जरूर बरतते हैं

बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण के ग्राम बर्धा से मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रदीप कुमार बता रहें हैं की कोरोना से बचने के लिए मास्क और सेनिटाइज़र का प्रयोग जरूर करें। यदि किसी को कोरोना हो गया है तो उससे दुरी बनाकर रखें साफ़ सफाई का ध्यान रखें। और उसे गरम पानी खाना और हरी सब्जी ही दे

बिहार राज्य के जिला पूर्वी चमपारण के प्रखंड मोतिहारी से मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजीत कुमार के साथ ॐ प्रकाश कुमार सिंह बता रहें हैं की कोरोना से बचने के लिए सेनिटाइज़र और मास्क का उपयोग जरूर करें। ुकोई संक्रमित वयक्ति मिलता है तो उसे करोन्ताईने कर दे और उससे दुरी बनाकर रखें साफ़ सफाई का ध्यान रखें। उसे गरम पानी और गरम खाना ही दे

बिहार राज्य के मोतिहारी जिला से रमाकांत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने कोविड का दोनों टीका ले लिया है। टीका लेने से उन्हें कोई समस्या नहीं हुई। साथ ही वे कहते हैं कि उनका बूस्टर डोज़ का समय होने पर वो बूस्टर डोज़ भी ले लेंगे

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से सहिस्ता मोबाइल वाणी के माध्यम से महंत राय के बारे में बताते हुए कहती हैं कि वह और उनके सभी परिवार के सदस्य ने कोरोना का टीकाकरण लगवा लिया। क्योकि व्यापर के चलते उन्हें बाहर आना जाना पड़ता है। महंत राय ने यह भी बताया कि वह जब भी बाहर जाते हैं, तो मुँह पर मास्क का प्रयोग करते हैं और बाहर से आने के बाद अपने हाँथो को साबुन से धोते हैं और सेनीटाइजर का इस्तेमाल करते हैं

दोस्तों, संयुक्त राष्ट्र, हमारी सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड बचाव टीके की दोनों खुराकें ले लें! ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकते. लेकिन टीका लेने के बाद लोग कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और फिर होते हैं कोरोना का शिकार! पर अगर ठीक से देखभाल की जाए तो संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है... कैसे? आइए जानते हैं कार्यक्रम वेरीफाइड की इस कड़ी में...

दोस्तों, सही जानकारी ना हो तो कितनी परेशानी हो जाती है... अभी सुना ना आपने. इसलिए तो कहते हैं कि हर बात को वेरीफाइ जरूर करें. खैर अब आप बताएं कि अगर आपके घर में या आसपास कोई कोरोना संक्रमित हो तो उसकी मदद कैसे करेंगे? संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण दूसरों में ना फैले इस​के लिए कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए? अगर आपके आसपास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो उसके साथ सभी का व्यवहार कैसा है? अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

दोस्तों, कोरोना का खतरा अब पहले जैसा नहीं है. लोग अस्पताल कम पहुंच रहे हैं पर इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना जड़ से खत्म हो गया है और खतरा अभी टला नहीं....! अगर आप भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं तो जरा हमारे राजू और पंकज से सबक ले लीजिए..!

Transcript Unavailable.