फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी मेला अरेराज के आध्यात्मिक अवसर पर शुक्रवार को बिहार के अति प्राचीन सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरिद्वार, अयोध्या, पहलेजा,बक्सर आदि विभिन्न संगम घाट से जलबोझी कर बाबा के दरबार मे होली बसन्तोत्सव के पवित्र अवसर पर पहुंचे हजारों कांवरियों ने हरहर महादेव के उद्घोष के बीच गर्भगृह स्थित कामनापरक पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक कर बाबा को अबीर गुलाल लगाकर जमकर फगुआ गाकर हसीं खुशी के साथ स्वकल्याण की कामना की। एसडीओ अरुण कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह गर्भगृह की प्रथम पूजा के बाद जैसे ही मन्दिर के पट को खोला गया वैसे ही बाबा का दर्शन करने के लिए कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा। हरिद्वार से जलबोझी कर आये सिसवा पटना निवासी रामबाबू राय, डुमरिया घाट खजुरिया निवासी मंगल राय ने बताया कि हमलोग सैकड़ो के जत्था में पिछले बीस बर्षो से इस दरबार में हाजिरी लगा जल चढाकर सुख समृद्धि की कॉमना करते चले आ रहे है। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया कि रंगोत्सव का महापर्व होली के महज तीन दिन पूर्व के होलाष्टक मुहूर्त में जलाभिषेक करने की परम्परा सदियों से चली आरही है। पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता आदि थे।