यूरोप में बिहार दिवस का आयोजन किया गया। यूरोपीय देश स्कॉटलैंड के इडिनबर्ग शहर से ऐसी है गौरवान्वित करने वाली तस्वीरें आयी है। इडिनबर्ग में बुधवार को बिहार दिवस के पूर्व संध्या पर बिहारी समुदाय द्वारा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में भव्य व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे शहीदों पर बनी एक नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। वहां रह रहे पूर्वी चम्पारण जिले के रूपहारा निवासी स्व. अवधेश नारायण सिंह के पुत्र अविनाश कुमार ने बताया कि नयी पीढ़ी को अपने बिहार के बारे मे वहां की कला संस्कृति एवं खानपान के बारे में जानकारी देने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मोतिहारी निवासी खुशबू ने बताया कि हमलोग रोजी रोजगार के कारण यहां बस गये परन्तु हमारी भी जवाबदेही है कि अपनी अगली पीढी को अपने मातृभूमि के रहन सहन व संस्कृति से परिचित करायें। ें बिहार में गाये जाने वाले लोकगीत व सोहर पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप वाणिज्य दूत भारतीय दूतावास इडिनबर्ग अमित कुमार चौधरी के अलावे डिप्टी लाँर्ड प्रोवेस्ट काउंसलर मैरियन कैमरून थे।