सुगौली,पू च:--स्थानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया और माली में चोरों ने एक हीं रात चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जिसमे नगदी समेत लाखों रुपये की चोरी की गई है।अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी के अनुपस्थिति में सोमवार के रात चार घरों का ताला तोड़ नगदी सहित लाखो रुपए की जेवर की चोरी कर ली। इसकी खबर मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। चोरी की खबर लगते हीं गृह स्वामी अपने अपने घर के अंदर देखा तो समान बिखरा हुआ था। जिसके बाद घटना की गृहस्वामी व ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हीं पुलिस की 112 गाड़ी पहुंची। जिसके बाद एसआई शंभु प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां चोरी की घटना का जायजा लिया और गृहस्वामियों से चोरी हुई समान के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस घर मे लगे सीसीटीवी को भी खंगाली। वही माली पंचायत के अनिल राम के घर का दरवाजा तोड़ कर घर के सभी सामान सहित लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरी की घटना को लेकर अनिल राम की पत्नी संगीता देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि अमित शुक्ला के घर से चोरों ने करीब सवा दो लाख रूपए के जेवर सहित 90 रुपए नगद की चोरी की है। वे एलआईसी के एजेंट है। जो एल आईसीसी के किस्ता का पैसा वसूल कर अपने घर रखे थे। वहीं ज्ञानेश्वर झा उर्फ सोनू झा के घर से करीब डेढ़ लाख की जेवर सहित बाइस सौ रुपए नगद की चोरी हुई है। जो सुगौली एसबीआई ब्रांच में कैशियर है। जो अपने परिवार के साथ मोतिहारी डेरा पर रहते है। इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। वहीं विनोद झा के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। जो अपने परिवार के साथ उड़ीसा रहते है। गृहस्वामी के नहीं पहुंचने के कारण कितने की चोरी हुई है अनुमान नहीं हो पाया है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।