ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के नवनिर्मित भवन में सोमवार से पूरी तरह से कार्य होना शुरू हो जायेगा। अस्पताल में पूर्ण कार्य शुरू होने को लेकर पूजा पाठ भी हो गया है। हालांकि कुछ दिन पूर्व से ही ओपीडी, लैब, टीकाकरण, एनसीडी जांच का कार्य शुरू हो चुका है। ओपीडी का संचालन शुरू होने से मरीजों का इलाज अब नये भवन में ही हो रहा है। पिछले 26 दिसम्बर को नये अस्पताल भवन का वर्चुअल उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पटना से ही किया गया था। उद्घाटन के बाद खरमास के कारण अभी पूरी तरह से कार्य का संचालन नहीं हो पा रहा था। अभी लेबर रूम, ओटी, इमरजेंसी का संचालन पूराने भवन में ही हो रहा है।