सुगौली,पू.च:--नगर के विशुनपुरवा रोड़ स्थित राजा राम ज्योति देवी विवाह भवन में पुलिस प्रशासन और व्यवसायी संघ के साथ बाजार की दुकानों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने की। बैठक में पहुंचे पुलिस निरीक्षक मन्नू प्रसाद और थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,व्यवसायी संघ और स्वर्णकार संघ के लोगों के बीच दुकानों की सुरक्षा को लेकर घंटों कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिससे आने वाले दिनों में किसी व्यवसायी के दुकान में चोरी और उसके साथ लूट-पाट की घटना ना हो। व्यवसायियों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि आभूषण के दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी से हम व्यवसायी वर्ग दहशत में हैं और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसको लेकर व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। व्यवसायियों की मांग पर पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग विश्वास रखें।अब से इस तरह की चोरी की घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैदी से लगा हुआ है।साथ ही उन्होंने व्यवसायियों को सुझाव दिया कि आप सभी अपने दुकानों के बाहर रात्रि में निश्चित रूप से बिजली जला कर रखें। रात्रि में किसी भी तरह के संदिग्ध या बाहरी अंजान व्यक्ति को देख इसकी सूचना यथाशीघ्र पुलिस को दे। साथ ही पुलिस ने सुझाव दिया की व्यवसायियों के सहयोग से शहर के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था करें। और रात्रि पुलिस गस्ती का भी सहयोग करें। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि आभूषण की दुकानों में हुई चोरी में शामिल चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। मौके पर अशोक सोनी,अशोक गुप्ता, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मन्नू प्रसाद,प्रियाशु सर्राफ,दीपक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,बजरंगी सर्राफ,शम्भू प्रसाद,बासदेव प्रसाद,जिकरुल्लाह,आरिफ उर्फ छोटू,अनिल गुप्ता,टिंकू शर्मा,झुन्नू सर्राफ,डॉ प्रशांत कुमार, कुणाल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में व्यवसाई शामिल रहें।