शहर से सटे रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र से दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी छोटू कुमार तथा हरसिद्धि थाना क्षेत्र निवासी पृथ्वी राज प्रिंस शामिल है। इसकी जानकारी रविवार को एएसपी सह सदर डीएसपी राज ने दी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस व एक मैगजीन बरामद किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है।