जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा के तहत 50 करोड़ से अधिक का काम पेंडिंग पड़ा है। हालांकि इसकी राशि भी खर्च नहीं हुई है। यह बकाया कार्य वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2023 तक का है। इस पेंडिंग काम को कम करने के लिये जिला स्तर पर जांच कमेटी का गठन किया गया है। मनरेगा के डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि जांच कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि 15 जनवरी के पहले जांच रिपोर्ट सौंप देनी है। अनुमंडलवार अभिलेखों की जांच होगी।