ठंड की शुरुआत होते ही अपने गोद में रंग- बिरंगी प्राकृतिक छंटाओं को सजाये सरोत्तर झील में सात समुंदर पार से आने वाले मेहमान पक्षियों के आगमन से गुलजार हो गया है। शीतकाल के दस्तक के साथ ही हजारों मिल लंबा सफर तय कर साइबेरियन पक्षियों के अनोखी कलरव से क्षेत्र रोमांचित है। गुलाबी ठंड की शुरुआत होते ही इस झील में मेहमान पक्षियों का आना शुरु हो गया है। झील परिंदों के कोलाहल से सारी कुदरती सुन्दरता अपने अंदर समेट लेती है। इस दौरान पक्षियां झुंड बनाकर झील में विचरण कर रही है, जो झील में मौजूद किट पतंग व हरि हरी घास की तलाश में आती है।