सुगौली,पू च:--स्थानीय रेल पुलिस ने पिछले 9 दिसम्बर को झरोखर थाना क्षेत्र से अपहरण की गई एक लड़की को दो अपहरणकर्ताओं के साथ सप्तक्रांति एक्सप्रेस से मंगलवार को बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पिछले दिनों अपहरण की गई एक लड़की को दो अपहरणकर्ता दिल्ली से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से लेकर आ रहे हैं।अपहृत लड़की की बरामदगी को लेकर रेल थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ सुगौली पहुंचने पर ट्रेन की जांच किया।और जांच में दो अपहरणकर्ताओं के साथ अपहृत लड़की को बरामद कर लिया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के अपहरण को लेकर उसके परिजनों ने झरोखर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसमे थाना क्षेत्र के भगहां बाबू टोला निवासी शशि रंजन कुमार और रणधीर कुमार पर थाना कांड संख्या 704/23 दर्ज कराया गया है। जिसमें उक्त दोनों लड़कों पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाया गया है।उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने छापेमारी कर तीनों को पकड़ा और झरोखर थाना को सूचित किया।रेल थाना की सूचना पर सुगौली पहुंची झरोखर थाना के पुलिसकर्मियों को रेल पुलिस ने लड़के और लड़की तीनों को सुपुर्द किया।