सुगौली,पू च:--स्थानीय रेल पुलिस ने ट्रेन जांच के दौरान दिल्ली से आ रही है ट्रेन से एक युवक को 24 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।रेल थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आनंद विहार से रक्सौल आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस की सुगौली में जांच की गई।जांच के दौरान एक युवक के पास दो बैग था जिसे रोक कर जांच की गई।जांच में उसके दोनों बैग से 12-12 बोतल सहित 24 बोतल ब्लेंडर प्राइड विदेशी शराब बरामद किया गया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार युवक तुरकौलिया थाना के निमुइया चौक का विकास कुमार है।जिस पर बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।