जिला पशुपालन कार्यालय पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा चिकित्सा एवं विकास कार्य की उपलब्धि निम्नवत् हैं।जिला पशुपालन विभाग अन्तर्गत पशु चिकित्सालयों द्वारा वित्तीय वर्ष (2023 – 24 ) में अभीतक 25433 पशु चिकित्सा कार्य, 613 बंध्याकरण , 1850 कृत्रिम गर्भाधान कार्य, एवं पैथोलोजिकल जॉच 43 किया गया है। 4 से 8 महीना की बाछी एवं पाड़ी में ब्रूसेलोसिस टीकाकरण 15.05.2023 से 08.06.2023 तक किया गया है , जिसमें 94243 डोज किया गया । पशु चिकित्सालयों में कुल 35 प्रकार की पशु दवाएं उपलब्ध है। नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम योजनान्तर्गत पशुओं में ईयर टेगिंग कार्यक्रम के द्वारा 700000 पशुओं को ईयर टैग किया गया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए एम्बुलेटरी वैन द्वारा गॉव-गॉव जाकर निःशुल्क दवा वितरण एवं चिकित्सा कार्य किया जा रहा है। जिसमें इस वित्तीय वर्ष में अभीतक कुल -16 शिविर एवं 1909 चिकित्सा कार्य किया गया है। जिसमें 618 पशुपालक लाभाविन्त हुए है। जून महीने में अभीतक 05 शिविर का आयोजना किया गया है। 25 मल्टी पर्पल आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन टेक्नीशियन इन रूरल इंडिया को प्रशिक्षण के उपरांत कीट इत्यादि वितरण किया गया है , 10 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रो में एल0एन02 ,सीमेन, ग्लोबस इत्यादि वितरण किया गया है ,साथ ही मैत्री प्रशिक्षणार्थी द्वारा कार्य किया जा रहा है। समय समय पर विभागीय कैैलेडर के अनुसार एफएमडी/ एच एस एंड बीक्यू /पीपीआर /एंटी रेबीज टीकाकरण किया जाता है। केसीसी फार्म किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत कुल 90 आवेदन (2023 – 2024) वित्तीय वर्ष में बैंकों को भेजा गया है।