कल्याणपुर में भीषण अग्निकांड 39 घर जलकर हुई राख, मचा चीख पुकार कल्याणपुर प्रखंड के पिपरा खेम पंचायत के अंतर्गत हरपुर हरदास गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से 32 घर जलकर राख हो गए वही महानंदा पंचायत के मठ कल्याण में 7 घर जलकर राख हो गई ,घटना में एक बच्ची की झुलसने से मौत हुई ,इस अग्निकांड में खाद्यान्न आभूषण कपड़ा फर्निचर नगदी सहित करीब 50 लाख की सम्पति अग्नि की भेंट चढ़ गई, मठ कल्याण में हुई अगलगी में एक बच्ची के झुलसने से मौत हो गई, जो मननपुर गांव के मुकेश शर्मा की पुत्री थी ,वह रिस्तेदार के घर आई थी, घटना की जानकारी मिलते हैं अनुमंडल मुख्यालय चकिया से 4 अग्नि शमक की टीम पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया मौके पर पहुंचे कल्याणपुर के अंचलाधिकारी विजय कुमार राय एवं थानाध्यक्ष रोहित कुमार दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली, अंचलाधिकारी ने अग्नि प्रभावित गांव का जायजा लिया तथा तत्काल भोजन का इंतजाम किया, अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा ।