मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी रक्सौल एनएच पर सुगौली हाईवे ग्रीन बेल्ट बनेगा। आईओसीएल यह काम करेगा। शंकर ढाबा से छपरा बहास एनएच रोड के दोनों किनारे पौधे लगाकर हरा-भरा बनाया जायेगा। वन विभाग के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। ग्रीन बेल्ट के रूप में इस हाईवे को कवर करने में 1 करोड़ 44 लाख 70 हजार 27 रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत बंजरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित शंकर ढाबा से सुगौली प्रखंड के छपरा बहास हाईवे पर 10 किलोमीटर की लंबाई में पौधरोपण किया जायेगा। एनएच के दोनों किनारे पौधे लगाए जायेंगे। एनएच किनारे 5126 गैबियन व माउंट पौधरोपण होगा:  ग्रीन बेल्ट के रूप में तब्दील करने के लिए एनएच के दोनों किनारे कुल 5126 पौधे लगाए जायेंगे। इनमें 3000 गैबियन व 2156 पौधे माउंट बनाकर लगाए जायेंगे। दोनों तरह के पौधरोपण के लिए कहीं मुलायम मिट्टी व कहीं हार्ड मिट्टी का उपयोग किया जायेगा। ग्रीन बेल्ट के रूप में हाईवे को विकसित करने के लिए पांच साल की योजना बनाई गई है। इसके तहत कुल बजट की राशि को पांच साल में खर्च की जायेगी। वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 12 लाख 34 हजार 405 रुपए खर्च होंगे। वर्ष 23-24 में 956856 रुपए, वर्ष 24-25 में 890867 रुपए , वर्ष 25-26 में 668623 रुपए व वर्ष 26-27 में 719276 रुपए खर्च का एस्टीमेट है। आईओसीएल मुहैया कराएगी राशि: आईओसीएल कंपनी प्राक्कलित राशि 1.44 करोड़ रुपये वन विभाग को मुहैया कराएगी। वन विभाग पौधे लगाने से लेकर उसकी देखभाल करेगा। ग्रीन बेल्ट बनने से पर्यावरण को काफी लाभ होगा। वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैस का पेड़-पौधे अवशोषण करेंगे। इससे वातावरण स्वच्छ व शुद्ध रहेगा।