मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा नाईलिट चंडीगढ़ के तत्वावधान व सहयोग से दो सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रारंभ सोमवार को हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में चंडीगढ़ केंद्र के सह निदेशक डॉ श्रवण सिंह शामिल हुए।उन्होंने नाईलिट के कार्यकलाप व इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए अवसरों पर बात की। उनके अतिरिक्त नाईलिट चंडीगढ़ की संयुक्त निदेशक डॉ अनिता बुद्धिराजा भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। संकायाध्यक्ष प्रो. विकास पारीक ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने नाईलिट के प्रकाश प्रतीक का विशेष आभार व्यक्त किया। विवि के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। विभाग से ऐसे सार्थक आयोजन करते रहने की अपेक्षा व्यक्त की। दो सप्ताह तक इस कार्यक्रम में दो समानांतर सत्र चलेंगे। एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जिसमें पाईथन प्रोग्रामिंग व मशीन लर्निंग की जानकारी दी जाएगी। वहीं दूसरे सत्र में ब्लॉकचैन तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक आयुष कुमार व ऋषिता श्रीवास्तव ने किया।