चकिया अनुमंडल के केसरिया, कल्याणपुर, मेहसी व चकिया प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालयों में ठंड के दिनों में अगलगी से खतरे व बचाव को लेकर होने वाली परेशानियों व उसके समाधान को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। वहीं बढ़ते ठंडी से बच्चों को बचाव के लिए विद्यालय व विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया गया। ठंड जनित रोग से बचाव के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं आगलगी से बचाव के लिए भी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालयों में उक्त विषय पर निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को बढ़ते ठंडी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव का टिप्स दिया गया। बच्चों को चेतना सत्र में फोकल शिक्षक द्वारा टिप्स दिया गया। अवसर पर बच्चों के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। डीईओ के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीईओ मिथिलेश कुमारी ने बताया कि सभी प्रधान शिक्षकों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। वहीं सभी से इस संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई है।