बिहार में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने  के वर्ग 1 से लेकर 8 तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।  जिला पदाधिकारी के आदेश पर या आदेश जारी किया गया है। बताते हैं कि राज्य में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावक और प्राथमिक- माध्यमिक शिक्षकों संघों की ओर से विद्यालयों को बंद करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। इसे देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए इस पर जल्द कोई फैसला लें। और इसी को लेकर फैसला लिया गया है।