नेपाल में पिछले दो दिनों में जांच के दौरान 14 संक्रमित मिले मोतिहारी। कोविड संक्रमण नेपाल में एक बार फिर पांव पसारता दिख रहा है। पिछले दो दिनों में 14 कोविड संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल 858 लोगों के लिए गए नमूने में 319 लोगों की पीसीआर जांच रिपोर्ट में 14 संक्रमित पाये गए हैं। जबकि,मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मिले थे और कुल 16 ऐक्टिव कोरोना संक्रमित थे। इधर, रक्सौल में 16 बेड का कोविड वार्ड बना दिया गया है।साथ ही 24 घण्टे का क्लॉक वाइज मेडिकल टीम का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है।वहीं,कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी डॉ एसके सिंह को बनाया गया है। डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल स्थित अनुमण्डलिय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीब रंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल के फस्ट फ्लूर पर बनाये गए कोविड वार्ड की सभी व्यवस्था जेनरल ओपीडी व वार्ड से अलग है। कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई, बैकअप के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर ,अटैच बाथरूम जैसी सुविधा मौजूद है।उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार के निर्देश पर कोविड वार्ड की सभी तैयारी व व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है।