कुन्डवा चैनपुर पोस्ट पर तैनात एस एस बी के 20 वीं बटालियन ने चार किलो सात सौ ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल से गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में तस्कर के प्रवेश करने कि सूचना पर 20 वीं बटालियन एस एस बी के जवानों ने कुन्डवा चैनपुर से तस्कर का पिछा करना शुरू किया गिरफतारी में सफलता नहीं मिलने पर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा चौक पर वाहन जांच एस बी ने शुरू कर दिया। वाहन जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक के पास से चार किलो सात सौ ग्राम प्रतिबंधित नेपाली गांजा बरामद किया।