प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में आज रोज सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर आशा कार्यकर्ता का प्रशिक्षण प्रखंड स्वास्थ्य उत्प्रेरक धर्मेंद्र कुमार व बी एम सी यूनिसेफ सुजीत कुमार दीपक के द्वारा दिया गया। यहां बता दें कि प्रशिक्षण में मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग तथा हैंड सैनिटाईजेशन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा आशा को अपने सभी कार्यों पर विशेष रुप से ध्यान देने हेतु बताया गया साथ ही सर्वे रजिस्टर व डियू लिस्ट अपडेट करने हेतु भी बताई गई। आशा के द्वारा मतदान के दिन मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा जिसमें सभी मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा। जिन मतदाता का शारीरिक टेंपरेचर 100.4 डिग्री या अधिक होगा उन्हें अलग रखते हुए भीड़ समाप्त होने पर मतदान कराया जाएगा।मौके पर बी सी एम धर्मेन्द्र कुमार, बी एम सी सुजीत कुमार दीपक, आशा फैसिलिटेटर प्रतिभा वर्मा, झुनी कुमारी, सुधा सिंह, तारामती देवी, आशा कुमारी, आशा देवी, शशि देवी, किरण देवी, नीरू देवी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।