Transcript Unavailable.
कलान बाजार में लगा जाम लोग परेशान
*डग्गामार वाहनों पर खुटार पुलिस मेहरबान* एक तरफ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लगातार अबैध टैक्सी स्टैंड और गलत पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश दें रहें हैं। लेकिन खुटार पुलिस डग्गामार वाहनों पर मेहरबान नजर आ रही है। खुटार में आलम यह है कि तिराहे चौराहे सवारियां भरने के अड्डे बनें हुए हैं। जिससे कई घंटों तक लोगो को जाम से तो जूझना पड़ता ही है। साथ ही कभी कभार बड़े बड़े हादसे का भी शिकार होना पड़ता है। जिसको लेकर खुटार पुलिस डग्गामार वाहनों पर मेहरबान नजर आ रही है।।
Transcript Unavailable.
जन समस्या
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सराय काइयां स्थित आबादी के बीच मे बने मिल में आने बाले बड़े बड़े वाहनों के कारण रोड़ पर जाम लगा रहता है। जिससे आये दिन लोग जाम में फंसकर समस्या का सामना करते है। मिल गेट पर मिल मालिक ने धर्मकांटा भी लगा रखा है जहां बड़े बड़े वाहन वजन कराने आते जब वाहन मुड़ता है तो सड़क के दोनों ओर लम्बी वाहनों की लाइने लग जाती है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती है। आज भी एक बाइक सवार वाहन की चपेट में आते आते बच गया। जाम की बजह से स्थानीय लोग काफी परेशान रहते है।
सेहरामऊ दक्षिणी। कस्बा चौराहे पर ऑटो रिक्शाओं की लगती है जाम जिससे आए दिन होते रहते हैं एक्सीडेंट।
लगा लंबा जाम वाहन चालक परेशान