मेरा नाम ठाकुर ओमदिर सिंह राठौर है । मैं रानीसाना का प्रदेश उपाध्यक्ष हूँ । तिलहर में एक समुदाय है । जब सड़क राजंदपुर से तिलहर तक जाती है , तो उस पर लगातार तूफान आते हैं जिससे आने - जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है । लेकिन अतिक्रमण के कारण वहां बड़ी मात्रा में छेद होने से लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है , जो भी वाहन जाए , उन्हें बहुत परेशानी होती है ।
मेरा नाम भिपाल सिंह है , मेरे गाँव में एक नहर है , नहर में एक पुल है,वहाँ कोई पुल नहीं है जिसकारण आना - जाना मुश्किल है ।
वर्षो से जलमग्न मार्ग पर पुलिया बनाने की ग्रामीणों द्वारा मांग पर मंजूर हुई पुलिया निर्माण कार्य शुरू
सड़क उच्चीकरण के नाम पर किया जा रहा सरकारी धन का दुरुपयोग --- नगर पंचायत खुटार मे सही सलामत सडको के मरम्मत के नाम पर टेंडर निकालकर की जा रही धांधली खुटार। नगर पंचायत खुटार मे सही सलामत सडको की मरम्मत या उच्चीकरण के नाम पर टेंडर निकालकर सरकारी धन के बंदरबांट करने के इरादे से अच्छी भली इंटरलॉक सडक को खुदवाने का काम शुरु कर दिया गया है। जिसकी शिकायत नागरिको ने नगर विकास मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। नागरिको ने नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि नगर के मोहल्ला कोट, देवस्थान, गांधीनगर, पश्चिमी गढी, पटवा वार्ड और रायटोला मे कई ऐसे इंटरलॉक मार्ग है,जो कुछ साल पहले ही लाखो रुपये की लागत से बनवाए गए थे और सही सलामत अच्छी स्थिति मे है। बाबजूद इसके नगर पंचायत प्रशासन ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मकसद से इस सही सलामत इंटरलॉक सड़को की मरम्मत और उच्चीकरण के नाम पर इनका टेंडर निकालकर सही सलामत सडको को खुदवाने का काम शुरु करा दिया है। ऐसे ने नागरिको ने नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।। #खुटार #powayannews #Nstv24 #khutar #nstv24mediabreakingnews Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Twarit Awaj नमित दीक्षित Skag24 BJYM Khutar Chetram Pasi BJP Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार PMO (India) BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Uttar Pradesh Govt DM Shahjahanpur
शाहजहांपुर ,मैं रामचंद सिंह मोवालवानी से बात कर रहा हूं । ई - गवर्नेंस का सबसे अच्छा उदाहरण कलान तहसील क्षेत्र के एक बीटा जंगल से कंचरपुर तक जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क है । यह सड़क अभी तक पक्की नहीं हुई है । बेथा जंगल के निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता इटाई के प्राचार्य विष्णु दत्त द्विवेदी ने इस सड़क को पक्का करने के लिए सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क किया । मुख्यमंत्री ने स्वयं सड़क को मंजूरी दी और अब इस सड़क का निर्माण शुरू हो गया है । लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है । कंचरप गाँव के दक्षिण में गंगा नदी है और उत्तर में कोई सड़क नहीं है । दस - बीस साल पहले एक कच्ची सड़क बनाई गई थी , जो बारिश में बाहर जाने लायक भी नहीं है । इसे ध्यान में रखते हुए विष्णु दत्त द्विवेदी ने सबसे पहले कहा , जन - प्रतिनिधियों ने इस सड़क के निर्माण के लिए चक्कर लगाए , लेकिन वहां से कोई सफलता नहीं मिली ।
शाहजहांपुर ,मैं रामचंद्र सिंह हूँ , मोबाइल वार्ड से बोल रहा हूँ । कच्चा सड़क ने ग्रामीणों की आवाजाही में आठ किलोमीटर की वृद्धि की है । कलाम टिहरी क्षेत्र के खजुरी गणेशपुर गांव की सड़क ग्रामीणों के लिए समस्या बन गई है । डेढ़ किलोमीटर की इस कच्ची सड़क के कारण बारिश होने पर ग्रामीणों को आठ किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है । ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक प्रकोष्ठ लेकर जन - प्रतिनिधियों से शिकायत की , लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया । खजुरी ग्राम पंचायत से गणेशपुर के रास्ते में कलाम के विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं । मीटर वाली सड़क कच्ची है , लोग हमेशा की तरह गाँव जाने के लिए आवागमन करते हैं , लेकिन एक पाइप पुलिया के कारण ग्रामीणों की डेढ़ किलोमीटर की दूरी 8 किलोमीटर में बदल जाती है । ग्रामीणों के अलावा छात्रों को 8 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है ।
शाहजहांपुर ,गाँव संघ के ग्रामीणों ने गाँव तक चार खंभों से सड़क बनाने की मांग उठाई और उच्च अधिकारियों को एक याचिका भेजी । आज शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गाँव संघ के ग्रामीण चार खंभे हैं वे गाँव की ओर जाने वाली सड़क पर एकत्र हुए , जहाँ उन्होंने प्रदर्शित किया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा साढ़े पाँच किलोमीटर की सड़क को मंजूरी दी गई थी , जिस पर काम चल रहा था , और उनके गाँव को चित्रों से जोड़ा जा रहा था । जहां चक सड़क नहीं है , वहां किसी की खेत की जमीन से जबरन सड़क नहीं हटाई जा सकती और लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को इस सड़क से दो किलोमीटर पैदल चलना होगा । वे मांग करते हैं कि चित्रू से शंघाह तक सड़क बनाने के बजाय चरखंबा से शंघाह तक पक्की सड़क बनाई जाए ताकि कुंद्रा , चंगाह , कटारमई , केलापुर , हवामदिया आदि गांवों के लगभग पंद्रह हजार लोगों को लाया जा सके ।
मेरा नाम वीरपाल सिंह है , मैं गाँव बौरी ज़िले के हैझापुर से लेकर ब्लॉक मन्नापुर की बात कर रहा हूँ , साहब , मेरे गाँव में एक नहर है , एक आम सड़क है , बरसात के मौसम में एक गड्ढा होता है या जब बारिश होती है तो गड्ढे भर जाते हैं । इसमें एक पुलिया होनी चाहिए , गाँव और आस - पास के लोगों को निगलने में बहुत परेशानी होती है ।
शाहजहांपुर , मेरा नाम नुकुला है । गाँव रफ़ेम सेवाष्टा कर्रा तक पहुँचने के लिए परिवहन की कोई सुविधा नहीं है । ग्राउड रोड की सड़क टूटी हुई है ।
जन समस्या