बोर्ड बजट बैठक के कार्रवाई रजिस्टर न दिखाने के विरोध में सभासदों का नगर पालिका गेट पर प्रदर्शन
एक बरसात भी नहीं झेल पाया नाला नगर पालिका जलालाबाद की तरफ से लाखों के बजट में बनाया गया यह नाला एक बरसात भी नही झेल पाया ।। जलालाबाद नगर पालिका परिषद उल्लेखनीय है कि रामताल रोड पर अभी कुछ दिन पहले ही यह नाला बनाया जा रहा है इस नाले की तमाम शिकायतें की गई जिसमें पीला ईट और घटिया निर्माण सामग्री से नाला बनाए जाने की तमाम शिकायतें की गई मामला संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा मामला नगर पालिका के अधिशासी अभियंता एच एन उपाध्याय के संज्ञान में दिया गया था उसके बाद उन्होंने पीला ईट लगाए जाने पर कार्रवाई की बात कही थी परंतु नगर पालिका प्रशासन की घोषणा लापर वाही का नतीजा साफ है कि यह नाला छोटी सी बरसात तक नहीं झेल पाया और भरभरा कर गिर गया आनन फानन बनाए जा रहे इस नाले का निर्माण कार्य करने वाली संस्था आखिर इस तरह के घटिया काम कर रही है जिसका क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध भी किया था यदि समय रहते नाले में सही तरीके से काम किया जाता तो इस तरह से यह नाला भरभरा कर नहीं गिरता नाले के गिरने से नगर के लोग नगर पालिका प्रशासन और निर्माण संबंधी ठेकेदार के विरुद्ध उच्च अधिकारियों तक शिकायत है कर रहे हैं ।
Transcript Unavailable.
नगर पालिका परिषद जलालाबाद की साफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त कूड़े और पेशाब घर में गंदगी की भरमार।। जलालाबाद -संवाददाता अमरीक सिंह नगर पालिका जलालाबाद द्वारा साफ सफाई को लेकर दो शिफ्ट तैयार की गई थी सफाई कर्मियों की मगर सफाई कर्मी कोई नगर जलालाबाद में नहीं दिख रहा है पेशाब घरों में गंदगी से बजबजा रहे हैं बही नगर में कूड़े के जगहो-जगहो कूड़े के ढेर लगे हुए नगर पालिका जलालाबाद द्वारा साफ सफाई को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।। नगर में कई जगह शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं शौचालय गंदगी से बजबजा रही है यह पूरे जलालाबाद शहर की दुर्दशा देखने को मिल रही है पूरे नगर में किसी प्रकार की साफ सफाई नहीं की जा रही है नगर पालिका जलालाबाद साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।। वहीं नगर पालिका जलालाबाद में दो शिफ्ट में सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के लिए तैयार किया था सफाई कर्मी कोई शिफ्ट सही तरीके से कोई काम नहीं कर रही है दोपहर की तो शिफ्ट होती ही नहीं है इसी का कारण है शौचालय पेशाब घरों में गंदगी बनी रहती है किसी तरीके से कोई सफाई कर्मी शौचालय और पेशाब घरों की सफाई नहीं करते हैं कूड़ा कई जगह ढेर लगे हुए हैं ना ही कूड़ा उठाकर डाला जाता है और ना ही शौचालय पेशाब घरों कि साफ सफाई नहीं की जाती है ।। तहसील से लेकर थाना जलालाबाद के आसपास पेशाब घर शौचालय की व्यवस्था देखी जा सकती है बही एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन लगातार बढ़ावा दे रही है वहीं नगर पालिका जलालाबाद साफ सफाई को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां लगातार उड़ा रहा है सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं को लगातार ध्वस्त कर रही है नगर पालिका परिषद जलालाबाद
Transcript Unavailable.
जलालाबाद नगर पालिका द्वारा रैन बसेरा महिलाओं-पुरुषों के लिए तैयार सभी व्यवस्थाएं।। जलालाबाद नगर पालिका द्वारा रेन बसेरा महिलाओं और पुरुषों के लिए सभी व्यवस्थाओं के साथ तैयार हैं रैन बसेरा सर्दियों के मौसम में नगर पालिका द्वारा जलालाबाद किसी प्रकार का कोई भी व्यक्ति महिला हो या पुरुष कम्बल और रजाई खाट की व्यवस्था टंकी वाली गली में रैन बसेरा में व्यवस्था की गई है।। नगर पालिका जलालाबाद अध्यक्ष शकील खान द्वारा बताया गया कि हमारे रेन बसेरा में महिला पुरुषों के लिए सभी के लिए व्यवस्था की गई है कम्बल रजाई खाट और पानी मच्छर के लिए अलाउड टू की व्यवस्था है किसी प्रकार की कोई दिक्कत अगर होती भी है तो तुरंत हमारे कर्मचारियों को सूचित कर अपनी कमियों को साझ कर सकते हैं।। बही नगर पालिका अध्यक्ष शकील खान द्वारा रैन बसेरा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था कराई।। और अच्छा रैन बसेरा बनाने के लिए अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए किसी प्रकार की कोई कमी अगर रैन बसेरा में देखी गई तो उसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी नगर पालिका जलालाबाद द्वारा रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है कोई भी शहर का हो या बाहरी हो वह जाकर रैन बसेरा में ठहर सकता है
मौजमपुर गौटियां में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सड़क और नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है। लेकिन बीते दो दिनों से यहां पर निर्माण कार्य बंद है जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बुधवार शाम को महिलाओं ने नगरपालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से नाराजगी जताते हुए तत्काल निर्माण शुरू करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में गड्ढे को खुद ही मिट्टी डालकर पाट देने की चेतावनी भी दी।