दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

सड़क उच्चीकरण के नाम पर किया जा रहा सरकारी धन का दुरुपयोग --- नगर पंचायत खुटार मे सही सलामत सडको के मरम्मत के नाम पर टेंडर निकालकर की जा रही धांधली खुटार। नगर पंचायत खुटार मे सही सलामत सडको की मरम्मत या उच्चीकरण के नाम पर टेंडर निकालकर सरकारी धन के बंदरबांट करने के इरादे से अच्छी भली इंटरलॉक सडक को खुदवाने का काम शुरु कर दिया गया है। जिसकी शिकायत नागरिको ने नगर विकास मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। नागरिको ने नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि नगर के मोहल्ला कोट, देवस्थान, गांधीनगर, पश्चिमी गढी, पटवा वार्ड और रायटोला मे कई ऐसे इंटरलॉक मार्ग है,जो कुछ साल पहले ही लाखो रुपये की लागत से बनवाए गए थे और सही सलामत अच्छी स्थिति मे है। बाबजूद इसके नगर पंचायत प्रशासन ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मकसद से इस सही सलामत इंटरलॉक सड़को की मरम्मत और उच्चीकरण के नाम पर इनका टेंडर निकालकर सही सलामत सडको को खुदवाने का काम शुरु करा दिया है। ऐसे ने नागरिको ने नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।। #खुटार #powayannews #Nstv24 #khutar #nstv24mediabreakingnews Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Twarit Awaj नमित दीक्षित Skag24 BJYM Khutar Chetram Pasi BJP Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार PMO (India) BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Uttar Pradesh Govt DM Shahjahanpur

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र गांव निकरा से है आपको बता दे की योगी सरकार हर गरीब के लिए कोई ना कोई रोजगार योजना लाती रहेती उसी योजना में पानी फेरने का काम ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र लगा तार कर रहे है तो बही योगी सरकार दे रही हर सुभिधा का ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र जनता के आख़ में धूल झोंक कर पैसे खा रहे आपको बता दे काफी दिनों से चल रहे ग्राम पंचायत निकरा में नरेगा का काम जिसमें 3 से,,4 लोग नरेगा का काम करते है तो बही कम से कम 20 लोगो की कपड़े बदल बदल कर ड्यूटी लगाते पंचायत मित्र अजय कुमार ने आज 3 कर रहे मजदूर को ये कहेकर भगा दिया कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे है और खुद ट्रैक्टर मगवा कर रोटामेटर से हल्का जुतवा कर ट्रैक्टर के पहिए मि टवा दिए और मजदूर के नाम पर ड्यूटी चडा दी तो बही काम कर रहे सर्वेश का कहेना हे की में अपनी नरेगा की ड्यूटी कर रहा था तबी पंचायत मित्र अजय बोले कि अच्छा काम नहीं कर रहे हो तो मुझे बहा से भगा दिया मजदूर सर्वेश का कहेना की नरेगा मिल जाता है तो मेरी रोजी रोटी चल जाती है पर ये लोग मेरे पेट पर लात मार रहे है सर्वेश का ये भी कहेना की 4 लोग काम करते हे और कपड़ा बदल कर फोटो खीच लेते है और 10,,20 लोगो की हाजूरी लगा देते हे काम 4 लोगो को देते हे बाकी नरेगा कार्ड धारकों को काम नहीं देते बोल देते हे 2 लोगो का काम है अब देखना यह होगा कि सरकार इसे लोगो पर कार्रवाई कर करती है

विजेता टीम को ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने इक्यावन हजार रूपए नकद और मेडल देकर किया सम्मानित

*** ग्राम पंचायतो मे भाजयुमो की युवा चौपाल आयोजित *** खुटार। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौफारी, इटौआ, मलिका, बुझिया लालपुर, मोहनपुर आदि कई ग्राम पंचायतो में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री ब्लॉक प्रमुख खुटार नमित दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सर्व समाज के हित में तमाम योजनाएं चल रही हैं और सभी लोग 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, विश्वकर्म योजना से सभी लाभान्वित हो रहे है। भाजपा मंडल अध्यक्ष खुटार विजय शंकर अवस्थी ने सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री जीवेंद्र गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक कमल दीक्षित,सहसंयोजक नितिन मिश्रा, बीडीसी विनोद वर्मा, निर्भय मिश्रा, बूथ अध्यक्ष रामु राठौर, अंकुल सिंह, बूथ अध्यक्ष मुनीश कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #मोबाइल_वाणी #todayanews #BigUpdate #breakingnewskhutarspnup #khutarspn #livenewsspnup #mobilewaninewstoday #mobilewaninews #yuvachaupal #युवा_चौपाल Nstv24newschainnel Nstv24newschannel DM Shahjahanpur नमित दीक्षित Chetram Pasi घनश्याम गुप्ता खुटार Twarit Awaj Mainpuri LIVE News हमारा महानगर शाहजहांपुर ABS-CBN News Khutar Shahjahanpur NBA updates शाहजहांपुर समाचार 27,लोकसभा - शाहजहांपुर BJP SPN Digital Zee News Skag24 BJYM

*** चतुरपुर गांव किनारे पीला ईंट से बना दिया गया नाला *** --- ग्रामीणो ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की नाला निर्माण मे घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप खुटार। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लड़ती के मजरा चतुरपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण कार्य में पीला ईंट और घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने सांठगांठ कर चतुरपुर गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण में पीला ईंट लगाई है। इसके साथ ही मसाला में भी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कराया गया है। इतना ही नहीं नाला निर्माण के साथ-साथ उसका प्लास्टर भी कर दिया गया और जेई से नाला निर्माण की एमबी कराकर उसका भुगतान भी कर लिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांचकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #bigbreakingnewspowayan #Khutarnews #KhutarBreaking #powayanlivenews #powayanviralnews #लाइव_न्यूज_पुवायां_खुटार #powayanshahjahanpur #Khutarlivenews #breakingnewspowayan #khutarnews #powayanlivetoday #spnviralnews #powayanviral #viralnewsofpowayan Nstv24news Channel Nstv24newschannel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Bharatiya Janata Party (BJP) BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh आएंगे तो योगी ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel नमित दीक्षित Suresh Kumar Khanna Chetram Pasi UP Police Skag24 Aaj Tak

Transcript Unavailable.

जन समस्या

जन समस्या