*** 2 करोड़ की स्मैक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार *** --- नेपाल से चंडीगढ़ पंजाब में स्मैक की तस्करी करने जा रहा था नेपाली नागरिक लाल बहादुर धर्ती,... Courtesy : Mobile Wani खुटार से अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
*** ग्राम पंचायत लड़ती में गंदगी की भरमार *** --- हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क से ग्रामीणों का जीना हो रहा दुश्वार,. Courtesy : Mobile Wani --- महीनों से गांव में नहीं आ रहे सफाई कर्मचारी, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर खुटार। ग्राम पंचायत लड़ती में गंदगी की भरमार है। यहां पर सफाई कर्मचारी महीनों से गांव नहीं पहुंच रहे हैं। जिस वजह से जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियां चोक होकर सड़क पर बैरागी है। ऊपर से पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। जिससे आए दिन ग्रामीण उबड खाबड रोड से ठोकर खाकर गिर कर घायल हो रहे हैं। लेकिन इस ओर अभी तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। ब्लॉक की ग्राम पंचायत लड़ती में भारी गंदगी पसरी हुई है। जहां गांव के लोग उस गंदगी के बीच मजबूरन रहना पड़ रहा है। गांव में बनी नालियों में गंदगी उफना रही है। जो बदबू छोड़ रही है। गांव में सड़क टूटी छोड़ देने से पानी बह रहा है। हालात बद से बदतर है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझ रहे है। अगर अधिकारी जांच गांव का जायजा ले तो जिम्मेदारों की हकीकत सामने आ सकेगी। इस ग्राम पंचायत के मजरा मठोकर, चतुरपुर में भी सफाई व्यवस्था के हालात बद से बदतर हैं। यहां पर तो कई महीनों से सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करने के लिए नहीं गए हैं। जिस वजह से दोनों मुझे दो की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। नालियां चोक होकर सड़क पर बह रही है और उसमें घास आदि भी जमी खड़ी हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि जल घर योजना के तहत गांव में पानी पाइप लाइन डालने को सड़क तोड़ दी गई थी। जो पिछले कई माह से टूटी पड़ी है। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे नालियों का पानी बहता है और बरसात के समय परेशानी भी उठानी पड़ती है। जिससे निकलने के दौरान लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। सफाई पर ध्यान नहीं देने पर नालियों में गंदगी जमा है और उफना रही है। गंदगी के पनपने से बीमारी और बदबू आती है। गांव में पसरी गंदगी के बीच लोग रहने को मजबूर है। यही वजह है कि जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। --- सामुदायिक शौचालय में नहीं पानी की व्यवस्था --- खुटार। गांव लड़ती में सामुदायिक शौचालय बना हुआ है, जो निर्माण होने के बाद से ही बंद पड़ा है। शौचालय में पानी की व्यवस्था तक नहीं है। जिस वजह से शौचालय अभी तक शुरू नहीं हो सका है और उसकी देखरेख के लिए लगाए गए कर्मचारी के नाम पर प्रतिमाह मानदेय भी निकाला जा रहा है। गांव में अव्यवस्था के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। --- सचिवालय में लगा गंदगी का ढेर, टूट कर गिर रहा प्लास्टर --- खुटार। ग्राम पंचायत लड़ती में ग्राम सचिवालय का भी निर्माण का लाखों रुपए की लागत से कुछ साल पहले ही कराया गया है। लेकिन देखरेख के अभाव और साफ सफाई व्यवस्था ना होने की वजह से सचिवालय की छत का प्लास्टर छूटकर गिरने लगा है और उसके अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि सचिवालय में पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक समेत कई कर्मचारियों की नियुक्ति कर उनका मानदेय भी ग्राम निधि के खाते से निकाला जा रहा है। लेकिन ग्राम सचिवालय की साफ-सफाई और देखरेख का अभाव होने की वजह से सचिवालय जर्जर हालात में पहुंचने की कगार पर है।।
ठेका संचालक होरीलाल शुक्ला । निवासी ग्राम पल्होरा जनपद शाहजहांपुर। गोली मारने वाला सहसोगा प्रधान व अन्य साथी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर DAP की किल्लत और दामों में भारी वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने DM के माध्यम राज्यपाल को सोपा ज्ञापन
थाना मदनापुर गांव बिलगरा मजदूरी के पैसे देने से ठेकेदार ने किया मना प्रार्थी ने थाने पर की शिकायत
तहसील जलालाबाद के गांव हरगुरैया में फसल रौंदने पर मना करने पर दबंगों ने सरिया से किसान के सर पर मारी सर फटा।। तहसील जलालाबाद के गांव हरगुरैया रामदास के खेत की फसल रौंदने लेकर मना किया तो किया तो उक्त लोगों ने रामदास पर हमला कर दिया रामदास का कहना था कि आप अपने खेत में तार लगा रहे हो मेरी फसल क्यों नष्ट कर रहे हो इसी के लिए उक्त लोग रामदास पर हावी हो गए और रामदास के सर पर सरिया मार कर लो लोहान कर दिया पवन कुमार दशरथ ने रामदास को सरिया मार कर घायल कर दिया भाई रामदास ने जलालाबाद थाने में तेरी देकर बताया कि हम अपने खेत पर गए तो यह लोग अपने खेत में तार लगा रहे थे और मेरी फसल रौंद रहे थे तो हमने मना किया तो गाली गलौज करने लगे और मेरे सर पर सरिया मार दी
थाना मदनापुर के क्षेत्र गांव राजपुरा में दूसरे के यूके लिप्टिस पेड़ अपने बताकर युवक से 5 हजार रूपये की गई ठगी
Transcript Unavailable.
मिर्ज़ापुर के ग्राम बहेरिया निवासी बुधपाल का 18 वर्षीय पुत्र धर्मवीर राजस्थान के नागौर जिले में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था। मंगलवार को भट्ठे पर काम करते समय धर्मवीर की ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर मृत्यु हो गयी। भट्ठा स्वामी ने धर्मवीर और उसके साथ रहे गांव के लोगों को वाहन करके शव बहेरिया उसके घर भेज दिया। मिर्ज़ापुर पुलिस ने मृतक के पिता बुधपाल की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना रोजा क्षेत्र के न्यू चर्च कॉलोनी निवासी युवक से R.O पानी का प्लांट लगवाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार हड़पे केस दर्ज