थाना मदनापुर क्षेत्र के एक गांव में लड़की को युवक द्वारा बहलाफुसला कर भगा ले जाने का माता-पिता ने लगाया आरोप
थाना कांट क्षेत्र के गांव मुतिहासा मे युवक को शराब पिलाकर बैनामा करने का महिला ने लगाया आरोप केस दर्ज
कोतवाली कांट को मिली बड़ी कामयाबी अभियुक्तों को पकड़ कर भेजा जेल
तहसील जलालाबाद की मंडी में किसानों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है वही किसान अपने खेती के लिए मूंगफली खरीद के लिए ले जाते हैं वही मंडी द्वारा शुल्क न देने पर उनकी गाड़ी गेट पर ही रूकवाली जाती है किसानों में आक्रोश मंडी सचिव के कार्यालय पर जाकर सभी ने अपना रोश जाते मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि आप लोग मूंगफली खरीद कर ले जाते हैं और मंडी शुल्क जमा नहीं करते हैं ऐसे कैसे आपकी गाड़ी गेट से बाहर निकल जाए वहीं किसानों का कहना है कोई किसान 20 किलो मूंगफली खरीदता है कोई तो किसान 30 किलो खरीदता है 50 किलो खरीदता है और कोई तो 40 से एक कुंतल खरीदता है उसका शुल्क अगर हम 2000 से 25000 शुल्क देंगे तो किस के लिए मंडी बनाई गई क्यों इसी तरीके से किस को परेशान किया जा रहा है जलालाबाद मंडी में लगातार यही प्रकरण करीबन एक महीना से चल रहा है
जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीज के लिए कोई व्यवस्था नहीं ना ही डॉक्टर बैठे नहीं मिलते हैं और ना ही अधीक्षक का पता ही नहीं कहां रहते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद की दुर्दशा चरम पर चल रही है वहीं मरीजों का कहना है की जब से अधीक्षक अमित यादव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद से ट्रांसफर हुए हैं जब से मरीजों का बुरा हाल है मरीज अस्पताल तो आते हैं मगर खाली कुर्सी देखकर वापस लौट जाते हैं वही मरीज पर्चा बनवाकर बगैर दवा लिए वापस चले जाते हैं डॉक्टर अपनी मस्ती में बाहर फील्ड में घूमते हैं और मरीजों से उन्हें कोई लेना देना नहीं जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाली नाम के लिए ही रह गया है अगर यहां कोई अच्छा डॉक्टर आ जाए तो और डॉक्टर में खलबली मच जाती है और अपना जैसे ही डॉक्टर बुलाकर और अधीक्षक फिर फुल मस्ती करते यह दुर्दशा सीएमओ द्वारा की जा रही है।।
Transcript Unavailable.
मोहम्मदपुर नयागांव में समरसेबिल की आम पासी मांगने गए युवक से की गई मारपीट गालियां देकर भगाया पैसे देने से किया माना
Transcript Unavailable.
जनसमस्याओं
Transcript Unavailable.